पुरानी साड़ी से बनवाए जा सकते हैं ये 5 वेस्‍टर्न आउटफिट्स

वॉर्डरोब में रखी कोई पुरानी साड़ी जो आपके दिल के बेहद करीब है, उसे पहन कर बोर हो गई हैं तो दूसरे आउटफिट्स बनवा कर आप उसे रीयूज कर सकती हैं। 

hacks to reuse old designer saree pics

साड़ी कितनी ही खूबसूरत और महंगी क्‍यों न हो, अगर आप उसे 4 से 5 बार यदि पहन लेती होंगी तो दोबारा उसे पहनने का मन नहीं होता होगा। वैसे ऐसा हर महिला के साथ होता है। ऐसे में वॉर्डरोब में रखे-रखे साड़ी खराब होना शुरू हो जाती है।

जाहिर है, आप कभी नहीं चाहेंगी कि आपकी महंगी और डिजाइनर साड़ी खराब हो जाए। ऐस में आप साड़ी को रीयूज कर सकती हैं और उससे दूसरे आउटफिट्स भी बनवा सकती हैं। वैसे तो साड़ी से लहंगा, सलवार सूट और गाउन आदि बनवाए जा सकते हैं, मगर आज हम आपको साड़ी से वेस्‍टर्न आउटफिट्स बनवाने के विकल्‍प बताएंगे।

recreate western outfits with old saree

क्रॉप टॉप विद शरारा

  • आजकला क्रॉप टॉप के साथ लॉन्‍ग श्रग या जैकेट और शरारा को क्‍लब करके इंडो-वेस्‍टर्न ड्रेसेस आपको बाजार में खूब दूखने को मिल जाएंगी। इसमें आपको को-ऑर्ड अंदाज की ड्रेस भी देखने को मिल जाएंगी।
  • आप चाहें तो अपनी किसी डिजाइनर शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी से इस तरह की ड्रेस बनवा सकती हैं। अगर आप को-ऑर्ड स्‍टाइल पसंद नहीं करती हैं, तो आपको बता दें कि शरारा और जैकेट आप साड़ी से बनवा सकती हैं और क्रॉप टॉप की जगह आप बस्‍टर, ब्रालेट या फिर ट्यूब टॉप आप अलग से आउटफिट को कॉम्‍प्‍लीमेंट करता हुआ पहन सकती हैं।
outfits with old saree

फ्लोर लेंथ मैक्‍सी गाउन

  • अगर आपके पास जॉर्जेट की सिंपल सोबर साड़ी है, मगर आप उसे कई बार पहन कर बोर हो चुकी हैं, तो आपको इस तरह की साड़ी से मैक्‍सी गाउन बनवा लेना चाहिए।
  • आप गाउन में अस्‍तर लगवा सकती हैं और डिजाइनर लुक देने के लिए रैप, स्‍ट्रैप या फिर ट्यूब स्‍टाइल अपना सकती हैं।
  • इस तरह का गाउन आप समर में कैजुअल लुक के लिए कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप डेनिम की जैकेट भी कैरी कर सकती हैं
western outfits with old saree

पैंट सूट

  • अगर आपके पास सिल्‍क या साटन की कोई पुरानी साड़ी है तेा आप उससे पैंट सूट तैयार करा सकती हैं।
  • अगर आपकी साड़ी प्‍लेन और सॉलिड कलर की है, तो यह ज्‍यादा सही होगा क्‍योंकि पैंट सूट अगर आप प्रिंटेड साड़ी से तैयार करती हैं तो वह दिखने में ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।
old saree fashionable outfits

स्‍टाइलिश ब्‍लेजर

  • अगर आपके पास प्रिंटेड सिल्‍क साड़ी है तो आप उससे स्‍टाइलिश ब्‍लेजर बनवा सकती हैं। यह ब्‍लेजर आप किसी भी वेस्‍टर्न दिखने वाले आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • ब्‍लेजर ही नहीं आप सिल्‍क की प्रिंटेड साड़ी से स्‍कर्ट या फिर पैंट भी बनवा सकती हैं। इसमें अस्‍तर लगता है और यह दिखने में बहुत ही खूबसूरत नजर आती हैं।
saree reuse ideas and tips

लॉन्‍ग कोट

  • ब्रोकेड की साड़ी अगर आपकी वॉर्डरोब में है और आप उसे ज्‍यादा अवसरों में नहीं पहन पाती हैं, तो आप उससे एक लॉन्‍ग कोट बनवा सकती हैं।
  • इस लॉन्‍ग कोट को आप जींस या टी-शर्ट या फिर किसी फ्लोर लेंथ ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP