Reuse Old Saree : पुरानी साड़ी से ऐसे बनाए पैनल कुर्ती, दिखेंगी कमाल

साड़ी से बनी कुर्ती के काफी डिजाइन आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे।

old saree reuse tips

महिलाएं आए दिन अपने स्टाइल में तरह-तरह के बदलाव करती रहती हैं। मॉडर्न डिजाइन से लेकर ट्रेंडी ऑउटफिट तक की खबर किसी और को हो न हो, लेकिन आजकल की महिलाओं को इसकी जानकारी पहले से ही मालूम होती हैं। आजकल रोज नए से नए फैशन ट्रेंड्स मार्केट में देखने को मिल रहे हैं, जिसे महिलाएं खूब पसंद करती दिखाई दे रही हैं। इन सब के चलते घर पर रखी पुरानी साड़ी केवल पड़ी ही रह जाती है और आप केवल यही सोचती रह जाती हैं कि इसे कभी न कभी तो पहन ही लूंगी।

अगर आप भी उन्हीं महिलाओं का हिस्सा हैं जो केवल इसी सोच-विचार में पड़ी रह जाती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से घर पर मौजूद पुरानी साड़ी को रिसाइकिल कर बना सकती हैं पैनल स्टाइल कुर्ती के ये डिजाइन और दिख सकती हैं बेहद स्टाइलिश।

बॉर्डर वर्क वाली पैनल कुर्ती (Border Work Panel Kurti)

Border Work Panel Kurti

  • देखने में इस तरह की कुर्ती बिल्कुल रेडीमेड लगती हैं।
  • इसके लिए आप घर पर मौजूद प्लेन सिल्क साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पैनल के लिए आप साड़ी के बॉर्डर वाले हिस्से को चुनें।
  • साथ ही उसमें प्लेन कपड़े से बनी डोरियों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इसके बाद आप डोरियों के लिए हैवी लटकन को लगा कर एक स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
  • कुर्ती के बॉर्डर के लिए आप साड़ी के बचे हुए बॉर्डर का ही इस्तेमाल करें ताकि ये कुर्ती के पैनल के साथ आसानी से मैच हो पाएं।

इसे भी पढ़ें :मम्मी की पुरानी साड़ी से ऐसे बनाएं खूबसूरत लहंगा

जैकेट स्टाइल पैनल कुर्ती (Jacket Style Panel Kurti)

Jacket Style Panel Kurti

  • इस तरह की कुर्ती आप जीन्स से लेकर प्लाजो तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (लेटेस्ट प्लाजो डिजाइंस)
  • इसे बनाने के लिए आप घर पर पड़ी किन्हीं दो अलग-अलग साड़ियों का इस्तेमाल करें।
  • ध्यान रहे कि आप साड़ियों को चुनते समय कलर कंट्रास्ट का ख्याल जरूर रखें।
  • पैनल के लिए आप प्रिंटेड साड़ी को ही चुनें।
  • साथ ही अंदर की कुर्ती के लिए आप किसी भी प्लेन सिल्क साड़ी को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अलमारी में बंद पड़ा है शादी में पहना हुआ ब्राइडल लहंगा तो इस तरह से करें उसे स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

वी-नैक स्टाइल पैनल कुर्ती (V-Neck Panel Kurti)

V Neck Panel Kurti

  • इस तरह की कुर्ती देखने में बेहद क्लासी नजर आती है।इसे बनाने के लिए आप बनारसी साड़ी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • पैनल के लिए आप साड़ी के बॉर्डर वर्क को चुनें ताकि आपको एक प्रिंटेड और डिजाइनर नेकलाइन मिल सकें।
  • साथ ही बाकी बची कुर्ती के लिए आप साड़ी के प्लेन वर्क को चुन सकती हैं।
  • इस तरह आप पैनल को वी-नैक शेप दें। (ट्रेंडी वी-नेक ब्लाउज डिजाइन)
  • फाइनल लुक देने के लिए आप इस तरह से बटन को लगा सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको ये पुरानी साड़ी से पैनल स्टाइल कुर्ती बनाने का तरीका और डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP