Vat Savitri 2025 Slit Cut Suit Designs: ये लेटेस्ट 3 स्लिट कट सूट वट सावित्री पूजा पर करें स्टाइल, देखें डिजाइंस

सूट इस खास मौके पर ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है लेकिन, अगर आप न्यू आयर स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो, आप इस तरह के स्लिट कट सूट का चुनाव कर सकती हैं। 
slit cut suit design

वट सावित्री का त्योहार आने वाला है और इस खास मौके पर महिलाएं ट्रेडिशनल लुक में नजर आती है। वहीं, अगर आप भीवट सावित्री का त्योहार मना रही हैं और इस खास मौके पर सुंदर नजर आना चाहती हैं तो, आप ये स्लिट कट सूट स्टाइल कर सकते हैं। इस तरह का सूट जहां ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है। तो, वहीं इस सूट को वट सावित्री पूजा के दौरान स्टाइल करने के बाद आपका लुक भी खूबसूरत नजर आएगा।

लेटेस्ट 3 स्लिट कट सूट के डिजाइंस

हम आपको लेटेस्ट डिजाइंस वाले 3 स्लिट कट सूट दिखा रहे हैं। इस तरह का वट सावित्री पूजा के दौरान स्टाइल करने के लिए बेस्ट है तो, वहीं इसमें आपका लुक भी सुंदर नजर आएगा।

slit cut suit designs

एम्ब्रॉयडरी वर्क स्लिट कट सूट

वट सावित्री पूजा के दौरान न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह का सूट स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट स्लिट कट स्टाइल में है और इस सूट में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क की हुई है। इस सूट को आप कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ 1,500 से 3,000 रुपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

इस सूट के साथ आप सिंपल पर्ल वर्क इयरिंग्स स्टाइल कर सकती हैं।

slit cut suit designs (2)

सीक्विंस वर्क स्लिट कट सूट

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के सीक्विंस वर्क स्लिट कट सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में सीक्विंस वर्क किया हुआ है साथ ही, इस सूट में बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में है। इस सूट को आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म इन दोनों ही जगहों से 2,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं।

इस सूट के साथ आप सिंपल मिरर वर्क वाले झुमके वियर कर सकती हैं।

slit cut suit designs (3)

गोटा पट्टी स्लिट कट सूट

परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इस तरह की स्लिट कट सूट स्टाइल कर सकती हैं। इस सूट में गोटा पट्टी वर्क किया हुआ है साथ ही, इस सूट के साथ नेट का दुप्पटा है जो आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेगा। इस सूट को आप कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ आप 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Green Anarkali Suit Designs: Vat Savitri पूजा में पहनें ऐसे हरे रंग के अनारकली सूट, लुक देगा बेहद खूबसूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- kalkifashion, odhni, utsavfashion, amazon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP