herzindagi
anarkali suit designs

Green Anarkali Suit Designs: Vat Savitri पूजा में पहनें ऐसे हरे रंग के अनारकली सूट, लुक देगा बेहद खूबसूरत

Green anarkali suit designs for vat savitri puja: वट सावित्री व्रत पर यदि आप भी अपना लुक खूबसूरत बनाने के सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए ग्रीन अनारकली सूट का कलेक्शन लेकर आए हैं। इन सलवार-सूट से आप आइडिया लेकर अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 20:31 IST

वट सावित्री का त्योहार हर सुहागिन स्त्री के लिए बेहद ख़ास होता है। इस दिन एक महिला व्रत, पूजापाठ रखने के साथ खुद को खूब सजाती संवारती भी है। ताकि वो अपने पति का दिल जीतने के साथ सबसे सुंदर नजर आ सके। वैसे भी किसी भी मौके पर एक महिला अपना लुक इम्प्रेसिव बनाने का एक भी मौका नहीं छोडती है।

इस साल वट सावित्री का व्रत 26 मई को मनाया जा रहा है। यदि आपने अभी तक अपना लुक डिसाइड नहीं किया है, तो आप इस आर्टिकल के जरिए मदद ले सकती हैं। दरअसल, आज हम आपके लिए ग्रीन कलर के बेहद खूबसूरत अनारकली सलवार-सूट डिजाईन लेकर आए हैं। जिनको वट सावित्री व्रत में पहनने के बाद आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी। आइए देखें कुछ लेटेस्ट ग्रीन अनारकली सूट लुक्स।

ग्रीन चिनोन सिल्क अनारकली सूट

यदि आपको वट सावित्री व्रत में रॉयल नजर आना है, तो उसके लिए इस तरह का ग्रीन चिनोन सिल्क अनारकली हरे रंग का सूट बेस्ट आप्शन है। इसको पहनने के बाद हर कोई आपको बस निहारता ही रह जाएगा। इसके संग आप कुंदन का कोई भी लांग पेंडेंट वाला नेकलेस पहनें। साथ में, झुमकी इयररिंग्स पेयर अप करें। हेयर स्टाइल को आप कर्ली करके हाफ टक कर सकती हैं।

chinon silk anarkali suit

चुंदरी प्रिंट अनारकली सूट

किसी भी पूजा में ट्रेडिशनल अवतार में नजर आने के लिए चुंदरी प्रिंट बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे में आप तस्वीर में नजर आ रहा चुंदरी प्रिंट फ्लोर लेंथ अनारकली सूट खरीद सकती हैं। इस सूट के संग आप रेड कलर की ज्वेलरी कैरी करें। हेयर स्टाइल को बन लुक में रखकर गजरे से कवर कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Black Anarkali Suit Designs: ये 4 तरह के ब्लैक अनारकली सूट पहनने के बाद लगेंगे सुंदर, देखें डिजाइंस

chundri print anarkali suit

बनारसी जरी वर्क सूट

इस तरह का जरी वर्क वाला बनारसी सूट आपके लुक को गोर्जियस बना देगा। इसको पहनने के बाद आपका लुक काफी सुंदर दिखेगा। अगर शादी के बाद यह आपका पहला वट सावित्री व्रत है, तो उसके लिए यह सूट परफेक्ट रहेगा। इसके संग आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी पहनें और हेयर स्टाइल को स्ट्रेट करके फ्रंट से ट्विस्ट करें।

यह विडियो भी देखें

ये भी पढ़ें: हर कोई कहेगा वाह भाई वाह! जब पहनेगी Banarasi Suits, हर देसी इवेंट के लिए बेहतरीन विकल्प

zari work anarkali suit

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।