ट्यूब ब्लाउज पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें, मिलेगा परफेक्ट लुक

How to wear tube blouse: आज हम आपको ट्यूब ब्लाउज कैरी करते समय किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप ट्यूब ब्लाउज में परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
indian ethnic wear styling

किसी भी ऑउटफिट को कैरी करने का तौर-तरीका और सही ढंग होता है। यदि हम उन तरीकों को ध्यान में रखते हुए किसी भी ऑउटफिट को स्टाइल करते हैं, तो हमारा परफेक्ट नजर आने के साथ हमें कॉन्फिडेंस फील होता है। यानी हम उस अटायर में असहज महसूस नहीं करते हैं। वहीं इंडियन लुक के साथ यह बात सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली होती है। खासकर साड़ी और लहंगों के साथ तो हमें बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ती है। ऐसे में साड़ी और लहंगों के संग सबसे ज्यादा ब्लाउज को परफेक्ट तरीके से स्टाइल करना जरूर होता है।

ऐसे में आज हम आपको ट्यूब ब्लाउज को स्टाइल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। ऐसे में जब भी आप कभी ट्यूब ब्लाउज अपने साड़ी या लहंगे के संग स्टाइल करें तो कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें। ऐसा करने से आप अपने लुक में कम्फर्टेबल कॉन्फिडेंस फील कर पाएंगी। ट्यूब ब्लाउज गर्मियों के लिए बेस्ट रहते हैं। ऐसे ब्लाउज डिजाइन पहनने के बाद स्टाइलिश तो लगते हैं, लेकिन कैरी करते वक्त की गई छोटी-सी गलती आपका पूरा लुक खराब कर सकती है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ जरूरी टिप्स देने जा रहे हैं। जिनको आपको ध्यान में रखकर ट्यूब ब्लाउज पहनने चाहिए।

ट्यूब ब्लाउज पहनते समय ध्यान रखें ये 4 बातें

tube blouse

आप जब कभी भी ट्यूब ब्लाउज अपने साड़ी या लहंगे के संग कैरी करने तो नीचे बताई गई इन बातों को जरूर ध्यान में रखें।

1 फिटिंग पर जरूर दें ध्यान

आप जब भी टेलर से से ट्यूब ब्लाउज बनवाएं तो हमेशा फिटिंग पर जरूर ध्यान दें। यानि ब्लाउज आपके बॉडी टाइप के हिसाब से फिट होना चाहिए। अगर आपका ब्लाउज बहुत ज्यादा ढीला और टाइट होगा तो आपका पूरा लुक खराब हो जाएगा। ब्लाउज लूज होने पर आप बार-बार उसे ठीक करेंगी। जबकि टाइट होने पर वो आपकी बॉडी से चिपक जाएगा जो कि देखने में भद्दा लगेगा।

2 बॉडी टेप जरूर लगाएं

body tape

आप जब कभी भी अपनी साड़ी या लहंगे के संग ट्यूब ब्लाउज पहने तो एक बात का विशेष ध्यान रखें। आपको हमेशा इस ब्लाउज के संग बॉडी टेप का जरूर इस्तेमाल करना है। इससे आपको बार-बार ब्लाउज का गला ठीक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही आपको झुकते समय गला गिरने के डर रहेगा। बॉडी टेप से ट्यूब ब्लाउज का गला एकदम चिपका रहेगा।

ये भी पढ़ें: अगर आपको बहुत पसीना आता है तो गर्मियों में इन ब्लाउज डिजाइन्स से बचें

3 स्ट्रेपलेस ब्रा का करें चुनाव

streples bra

ट्यूब ब्लाउज के संग हमेशा स्ट्रेप लेस यानि ट्यूब ब्रा का इस्तेमाल करें। इस तरह की ब्रा में आपका लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है। इस ब्रा को पहनने से फिटिंग भी अच्छी आती है। आजकल मार्केट में ट्यूब ब्रा कई तरह के पैटर्न में मिल रही हैं। ऐसे में आप अपने ब्लाउज के अनुसार इन्हें खरीद सकती हैं।

4 एक्सेसरीज का रखें ध्यान

ट्यूब ब्लाउज के संग यदि आपको लुक को स्टाइलिश बनाना है तो सही ज्वेलरी का चुनाव करना भी जरूरी होता है। अन्यथा आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। ऐसे में आपको हमेशा ट्यूब ब्लाउज के संग चोकर नेकलेस और डेंगल इयररिंग्स का स्टाइल करने चाहिए। इनको पहनने के बाद आपका लुक काफी अट्रैक्टिव भी लगता है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस जो ट्यूब ब्लाउज़ पहनती हैं वो गिरते क्यों नहीं ?

ऐसे में आप अगली बार जब कभी भी ट्यूब ब्लाउज को पहनें तो ऊपर बताई गई इन बातों का जरूर ध्यान रखें। ताकि आपका लुक परफेक्ट नजर आए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Nushrratt Bharuccha/Tamannaah Bhatia/freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP