गर्मी का मौसम हो तो आपको बेहद ही समझदारी से खुद को स्टाइल करना आना चाहिए। अगर आप स्टाइलिश दिखने के चक्कर में कुछ भी पहन लेती हैं तो इससे बहुत अधिक पसीना आपको परेशान कर सकता है। एक गलत डिज़ाइन, और आप पूरा दिन चिपचिपा व असहज महसूस करते हुए बिताएंगी। जब बात स्टाइल की हो तो अमूमन लड़कियां साड़ी पहनना काफी पसंद करती हैं, लेकिन आपको ब्लाउज बेहद ही सोच-समझकर चुनना चाहिए।
यूं तो ब्लाउज़ बैक के कई ट्रेंडी डिज़ाइन मौजूद हैं, लेकिन उनमें से सभी इस उमस भरे और पसीने वाले मौसम के लिए नहीं बने हैं। कुछ आपको बहुत अधिक गर्मी का अहसास करवाते हैं या पसीने के धब्बे दिखाते हैं या फिर आपको ऐसा महसूस कराते हैं जैसे आप क्लिंग फ़िल्म में लिपटे हुए हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको गर्मी के मौसम में पहनने से बचना चाहिए-
फुल हाई नेक ब्लाउज
गर्मी के मौसम में आपको फुल हाई नेक ब्लाउज पहनने से बचना चाहिए। फुल हाई नेक ब्लाउज स्टाइल देखने में भले ही अच्छा लगे, लेकिन यह डिजाइन गर्मी के मौसम के लिए नहीं बना है। दरअसल, ये गर्मी को पूरी तरह से फंसा लेते हैं और हवा आने-जाने की कोई जगह नहीं छोड़ते। जिसकी वजह से आपको ऐसा महसूस होता है, मानो पीठ पर किसी ने गर्म कम्बल ओढ़ा दिया हो। साथ ही, ऊपर से पसीना भी साफ-साफ दिखता है।
ये भी पढ़ें: Blouse Designs: साड़ी के साथ स्टाइल करें ये फैंसी ब्लाउज, फिटिंग आएगी परफेक्ट
हैवी कढ़ाई वाला ब्लाउज
गर्मी के दिनों में हैवी कढ़ाई वाले ब्लाउज को अवॉयड करना चाहिए। बैक पर ज़री, बीड्स या स्टोन आदि देखने में अच्छे लगते हैं, लेकिन गर्मी में ये पीठ पर चिपक जाते हैं। पसीने में गीले होकर खुजली करते हैं और अजीब से निशान भी छोड़ सकते हैं।
सिंथेटिक फैब्रिक वाला ब्लाउज
अगर आपको बहुत अधिक पसीना आता है तो आपको पॉलिएस्टर या साटन के ब्लाउज नहीं पहनने चाहिए। उसका डिज़ाइन चाहे जितना भी अच्छा हो, अगर कपड़ा सिंथेटिक है तो वो पसीना सोखता नहीं है, बस अंदर ही बंद रखता है। इससे पीठ चिपचिपी और गीली लगती है। ऊपर से पसीने के दाग साफ दिखते हैं।
बंद जिप वाले बैक ब्लाउज
अक्सर हम बंद जिप वाले बैक ब्लाउज को स्टाइल करना पसंद करती हैं, क्योंकि ये हमारे लुक को एक डिफरेंट टच देते हैं। लेकिन गर्मी में ज़िप और पसीना एक गड़बड़ कॉम्बो है। साथ ही, अगर ज़िप मेटल की हुई तो वो गर्म होकर स्किन को जलाने जैसी लग सकती है। जिससे आप काफी परेशान हो सकती हैं। वहीं, पसीना अंदर जमा रहता है, जो आपकी मुसीबत को और भी ज्यादा बढ़ा सकता है।
फुल-स्लीव ब्लाउज
टाइट फुल-स्लीव ब्लाउजदेखने में काफी ग्रेसफुल लगते हैं, लेकिन गर्मी के दिनों में इन्हें अवॉयड करना ही अच्छा रहता है। दरअसल, इससे आपकी बाहों को हवा नहीं मिलती। साथ ही साथ, टाइट और लंबे स्लीव्स पसीना बढ़ाते हैं और नमी को रोक कर रखते हैं। अगर आप इसे पहनती हैं तो इससे आपको गर्मी और बेचैनी महसूस होगी। साथ ही, अगर इस ब्लाउज को लंबे समय तक पहना जाए तो अंडरआर्म्स में रैशेज भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Fancy Blouse Designs: डोरी वाले ब्लाउज को कहें बाय-बाय, बनवाएं ये डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram/karishma kapoor/khushi kapoor/katrina kaif
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों