herzindagi
rubina dilaik wedding reception main

रुबीना दिलैक के ससुराल में हुई शादी के रिसेप्शन की हाइलाइट्स

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शादी शिमला में ह और उसके बाद लुधियाना में शादी का ग्रेंड रिसेप्शन हुआ। रुबीना की वेडिंग रिसेप्शन में क्या-क्या हुआ खास आइए आपको बताते हैं। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-26, 17:59 IST

ससुराल में रुबीना का स्वागत धूमधाम से हुआ। शादी के सात फेरे लेने के बाद जब रुबीना अपने पति अभिनव के साथ लुधियाना पहुंची तो यहां पर ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी हुई। इन दिनों टीवी पर किन्नर बहू के किरदार से पॉपुलर हो चुकी रुबीना का सपना बॉलीवुड हीरोइन बनने का भी है। छोटी बहू सीरियल से एक्टिंग करियर में शुरुआत करने के बाद अब रुबीना  टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। रुबीना की शादी शिमला में हुई थी जहां उनका घर पर और उनकी शादी का एक रिसेप्शन लुधियाना में हुआ जहां अभिनव का घर हैं। 

रुबीना की तरह उनके पति अभिनव भी ग्लैमर वर्ल्ड से ही हैं इसलिए शादी का एक रिसेप्शन मुम्बई में उनके इन्डस्ट्री वाले फ्रेंड्स के लिए भी रखा जाएगा। लुधियाना वाले रिसेप्शन में क्या खास रहा आपको बताते हैं। 

rubina neeta lulla gown wedding

Image Courtesy: @rubinadilaik/Instagram

रुबीना दिलैक और अभिनव की शादी के सारे फंक्शन पहाड़ी और पंजाबी रीति-रिवाज़ से हुए हैं। शिमला में रुबीना की वेडिंग पार्टी काफी आलीशान थी।  लुधियाना में हुई शादी की रिसेप्शन पार्टी में रुबीना ने नेशनल अवॉर्ड विनर फैशन डिज़ाइनर नीता लूला का डिज़ाइन गाउन पहने था। इस ग्लिटर सिल्वर गाउन में रुबीना बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

Read more: फैशन डिज़ाइनर नीता लूला के स्टोर लॉन्च पर कंगना रनाउत विक्टोरियन स्टाइल में आईं नज़र

rubina abhinav wedding reception

Image Courtesy: @rubinadilaik/Instagram

अभिनव शुक्ला ने अपनी शादी के रिसेप्शन में ब्लैक कलर के कुर्ता पजामा के साथ रेड कलर का जैकेट पहना। रुबीना ने साथ अभिनव का ये लुक काफी कूल लग रहा था। 

 

They looks so adorable together.... Congratulations to the couple @rubinadilaik @ashukla09 ❤ We wish you a happy married life 😍 #knottingbells #rubinadilaik #abhinavshukla

A post shared by 🌟SBRK🌟 (@silsilaofficial) onJun 23, 2018 at 10:09pm PDT

यह विडियो भी देखें

रुबीना और अभिनव की शादी का ये प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता जा रहा है। दुल्हन के जोड़े में सजी रुबीना के हाथों में कलीरे बंधे हैं और वो अभिनव की तरफ अपना हाथ आगे बढ़ा रही हैं। इस वीडियो में अभिनव रुबीना की मांग में सिंदूर भी भर रहे हैं। शादी के सात फेरों का ये वीडियो काफी अच्छा है। 

rubina dilaik abhinav wedding reception

Image Courtesy: @teamrubinadilaik/Instagram

लुधियाना में हुई शादी के रिसेप्शन पर फैमिली के क्लोज़ रिलेटिव्स और फ्रेंड्स ही आए थे। उन्होंने अपनी फैमिली में आई स्टार बहू रानी के साथ खूब पिक्चर्स भी क्लिक करवाए। शादी के बाद रुबीना और अभिनव दोनों मुम्बई में ही रहेंगे और अपने करियर पर ध्यान देंगे। शिमला में शादी और लुधियाना में रिसेप्शन के बाद अब रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की एक और वेडिंग रिसेप्शन मुम्बई में होगी। मुम्बई वाली वेडिंग रिसेप्शन में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री से उनके सभी दोस्त उनसे 29 जून को वहीं मिल पाएंगे। 

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।