फैशन डिज़ाइनर नीता लूला के स्टोर लॉन्च पर कंगना रनाउत विक्टोरियन स्टाइल में आईं नज़र

फैशन गर्ल कंगना रनाउत को यूं ही बॉलीवुड की क्वीन नहीं कहा जाता। मौका कोई भी हो लेकिन कहां पर किस तरह के कपड़े पहनकर जाने चाहिए ये आप कंगना रनाउत के किसी भी स्टाइलिश लुक को देखकर सीख सकती हैं। 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-10, 14:08 IST
kangana ranaut victorian style main

फैशन गर्ल कंगना रनाउत को यूं ही बॉलीवुड की क्वीन नहीं कहा जाता। मौका कोई भी हो लेकिन कहां पर किस तरह के कपड़े पहनकर जाने चाहिए ये आप कंगना रनाउत के किसी भी स्टाइलिश लुक को देखकर सीख सकती हैं।

इस बार मौका था दिल्ली में फैशन डिज़ाइनर नीता लूला के फैशन स्टोर लॉन्च का। नीता लूला बॉलीवुड की 300 से भी ज्यादा फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिज़ाइन कर चुकी। देवदास और जोधा अकबर जैसी कई दूसरी एपिक फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिज़ाइन करने वाली फैशन डिज़ाइनर नीता लूला को 2 बार नेशनल अवार्ड भी मिल चुके हैं। ऐसे में बॉलीवुड के स्टार्स के साथ उनका कितना गहरा रिश्ता है ये तो आप समझ ही गई होंगी।

neeta lulla fashion store delhi launch

Image Courtesy: Yogen Shah

नीता लूला के फैशन स्टोर की ओपनिंग के लिए बॉलीवुड क्वीन कंगना रनाउत खासतौर पर दिल्ली आई। इस इवेंट पर उन्होंने विक्टोरियन स्टाइल को कैरी किया। फ्रिल और लेसिस वाले टॉप के साथबेल बॉटम स्टाइल की पैंट में कंगना रनाउत काफी स्टाइलिश दिख रही थी।

फैशन स्टोर लॉन्च पर कंगना रनाउत नीता लूला के नए कलेक्शन में से ही ये आउटफिट पहनकर आई थी। उनका ये फ्रिल टॉप और लेसिस वाला बेलबॉटम स्टाइल काफी कूल लग रहा था। दिल्ली की गर्मी में स्टाइलिश दिखने के लिए कंगना रनाउत ने नया गोल आपको दिया है। अब आप भी अगर कंगना रनाउत के स्टाइल को फोलो करती हैं तो इस तरह के कपड़े आप भी एक बार ट्राई कर सकती हैं।

Read more:बॉलीवुड क्वीन Kangana Ranaut के 30 करोड़ के बंगले में बहुत कुछ है खास

neeta lulla kangana ranaut

Image Courtesy: Yogen Shah

कंगना रनाउत नीता लूला के डिज़ाइनर कपड़ों को कितना पसंद करती हैं इस बात का अंदाज़ा तो आप उनके इस लुक से ही लगा सकती हैं क्योंकि कंगना रनाउत ने इस फैशन स्टोर लॉन्च पर उन्ही की डिज़ाइन की हुई ये खूबसूरत आउटफिट पहनी है। कंगना रनाउत ने स्टोर के अंदर नीता लूला के कलेक्शन के साथ भी कई पिक्चर्स क्लिक करवाए। नीता लूला कंगना रनाउन के लिए खास हैं और वो उनके लिए दिल्ली आने वाली हैं इस बात के बारे में उन्होंने कई दिन पहले ही मीडिया को बता दिया था।

kangana ranaut neeta lulla delhi

Image Courtesy: Yogen Shah

कंगना रनाउत को अलग तरह के स्टाइल के साथ नए-नए एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद हैं हालांकि कभी-कभी उनके ये फैशन एक्सपेरिमेंट फ्लॉप भी हो जाते हैं लेकिन बावजूद इसके कंगना कभी भी नए स्टाइल को कैरी करने से पहले घबराती नहीं हैं। खासकर जब उन्हें नीता लूला जैसी नेशनल अवार्ड विनर डिज़ाइनर के कपडे पहनने का मौका मिले तो वो इससे पहले सोचती भी नहीं हैं।

Read more:इस बार राधिका अप्टे के स्टाइल ने कंगना और शिल्पा को भी छोड़ा पीछे

kangana ranaut airport look

Image Courtesy: Yogen Shah

दिल्ली में फैशन स्टोर लॉन्च के लिए आने से पहले जब कंगना रनाउत एयरपोर्ट पर कैमरा में कैप्चर हुई तब उन्होंने ये ऑफशॉल्डर समर ड्रेस पहन रखी थी। इस लुक में कंगना काफी कूल लग रही थी। उनका ये फैशन स्टाइल उनकी हर फैन जरूर अपनाना चाहेंगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP