आए दिन फैशन ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और नए से नए पैटर्न के आउटफिट मार्केट में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन सबके बावजूद ट्रेडिशनल वियर का क्रेज तो वैसे का वैसा कायम है। ट्रेडिशनल में भी खासकर किसी भी शादी व फंक्शन के लिए साड़ी पहनना पसंद किया जाता है।
बात अगर साड़ी में स्टाइलिश लुक की करें तो आजकल साउथ की एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। अगर आप भी इनकी तरह साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम तृषा कृष्णन के स्टाइलिश साड़ी लुक्स के साथ-साथ बताएंगे उसे स्टाइल करने की अमेजिंग टिप्स ताकि आप खूबसूरत नजर आए।
बॉर्डर वर्क साड़ी
इस खूबसूरत बॉर्डर वर्क साड़ी को डिजाइनर सावन गांधी ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप सिंपल बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
इसे भी पढ़ें :कियारा आडवाणी से लेकर तारा सुतारिया तक ने एक जैसे आउटफिट को किया फ्लॉन्ट
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी देखने में बेहद क्लासी लुक देने में मदद करती है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर ब्रांड दक्षिणम साड़ी ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 1000 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप मैरून कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं और बालों के लिए आप स्लीक बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :तमन्ना भाटिया के इन आउटफिट्स को फॉलो कर आप भी दिख सकती हैं स्टाइलिश
ऑफ व्हाइट साड़ी
मॉडर्न और एथनिक के कॉम्बिनेशन को पसंद करती हैं तो आप इस तरीके की साड़ी को अपनी वार्डरॉब का हिस्सा जरूर बना लें। बता दें कि इस तरह की कढ़ाई वर्क साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस साड़ी को डिजाइनर सावन गांधी ने डिजाइन किया है। (कॉटन साड़ी के डिजाइंस)
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए ओपन स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही डायमंड ज्वेलरी को कैरी कर लुक को कम्प्लीट करें।
अगर आपको एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों