बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी तमन्ना भाटिया के फैशन सेंस को खूब पसंद किया जाता है। तमन्ना पार्टी वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक हर तरह के आउटफिट में नजर आती हैं। उनकी खूबसूरती और एलिगेंट फैशन सेंस अक्सर चर्चा में रहता है। 31 वर्षीय एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम को देखें तो उन्होंने ऐसी कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनके आउटफिट को देखकर लड़कियां खुद को स्टाइल कर सकती हैं। इन तस्वीरों में तमन्ना अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से अच्छे-अच्छों को मात देती नजर आ रही हैं। अगर आप भी एक फैशनिस्टा है और अलग-अलग आउटफिट पहनना पसंद करती हैं तो तमन्ना का ये स्टाइल आपको जरूर पसंद आएगा।
अगर आप कुछ यूनिक स्टाइल चाहती हैं तो तमन्ना के इस आउटफिट से टिप्स ले सकती हैं। सामने आई तस्वीर में तमन्ना शिमरी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्रिस्प व्हाइट शर्ट मैच की हुई है और पफी ड्रामेटिक स्लीव वाली शर्ट के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन की ड्रेस को टीम-अप किया है। वहीं इस आउटफिट में वन साइड शोल्डर पर इसकी एक्सट्रा स्लीव ऐड की गई है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने पोनी टेल बना रखी है और लाइट मेकअप किया है। इस ड्रेस में तमन्ना काफी कूल लग रही हैं और अपने इस लुक में वह काफी आकर्षक दिख रही हैं।
तमन्ना भाटिया अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। बिना मेकअप भी वह काफी खूबसूरत लगती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वह फैशन के मामले में भी आगे रहती हैं। तमन्ना अक्सर क्लासी ड्रेसेस को चूज करती हैं और उन्हें स्टाइलिश तरीके से पेयर करती हैं, जिसे लड़कियां आसानी से फॉलो कर सकती हैं। वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों में वह काफी खूबसूरत लगती हैं। सामने आई इस तस्वीर में एक्ट्रेस लाइट फिरोजी कलर के वेस्टर्न वियर में नजर आ रही हैं। ड्रेस में सेक्विन काम है जो शिमरी इफेक्ट दे रहा है। उनके इस ड्रेस पर फ्रिल डिजाइन बनाया गया है। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने हील्स कैरी किए हैं और इसके साथ ही काफी सिंपल मेकअप अप्लाई किया है।
यह विडियो भी देखें
शिमरी साड़ी इन दिनों काफी ट्रेंड में है। पार्टी वियर या फिर ट्रेडिशनल लुक के लिए यह काफी परफेक्ट मानी जा रही है। सामने आई तस्वीर में तमन्ना भाटिया लाइट पर्पल शिमरी साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वैसे तो तमन्ना हर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं, लेकिन एक्ट्रेस को ट्रेडिशनल लुक में खूब पसंद किया जाता है। अपने इस लुक के साथ उन्होंने चोकर कैरी किया है। खुले बालों और लाइट मेकअप को लड़कियां आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के बीच ट्रेंड में है स्वेटशर्ट, इस विंटर सीजन आप भी करें फॉलो
तमन्ना भाटिया के इस लुक को संजना बत्रा ने स्टाइल किया है, जिसमें एक्ट्रेस क्रॉप टॉप के साथ चेक व्हाइट और ब्लैक पैंट में नजर आ रही हैं। अपने इस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने चेक पैटर्न में ब्लेजर कैरी किया है। अपने लुक को कूल बनाने के लिए उन्होंने अपने बालों में एक साइड से क्लिप यूज किया है। ट्रांसपैरेंट हील्स के साथ हैवी हेयर और लाइट मेकअप उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। कैजुअल वियर के तौर पर तमन्ना का ये आउटफिट न सिर्फ बेस्ट ऑप्शन है बल्कि इसे आसानी से रिक्रिएट भी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस मौनी रॉय के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर बहन की शादी में खुद को करें स्टाइल
मैटेलिक आउटफिट इन दिनों काफी ट्रेंड में है। लहंगा, ड्रेस, और साड़ी के अलावा पैंट सूट भी खूब पसंद किया जा रहा है, लेकिन इससे अपने लुक को एलिगेंट बनाने के लिए तमन्ना भाटिया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मैटेलिक पैंट सूट के साथ तमन्ना ने मैटेलिक बेल्ट भी टीम-अप की हुई है। एसेसरीज के तौर पर उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग पहनी हुई हैं। अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सटल मेकअप और पोनीटेल हेयरस्टाइल फॉलो किया है। न्यू ईयर पार्टी या फिर क्रिसमस पार्टी के लिए वेस्टर्न वियर चाहती हैं तो तमन्ना के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।