Stylish saree for haldi function: शादी सीजन शुरू हो चुका है। साथ ही, मार्केट भी सुंदर और डिजाइनर आउटफिट से सज चुके हैं। वहीं शादी के दौरान कई फंक्शन होते हैं। ऐसे में हर फंक्शन के लिए हमें अलग-अलग ऑउटफिट भी चाहिए होते हैं। इस खास मौके पर कोई भी खुद को गॉर्जियस बनाने के एक भी मौका नहीं छोड़ता है। खासकर महिलाएं अपने लुक को लेकर कई ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं। ताकि हर फंक्शन में उनका लुक डिफरेंट दिखे। ऐसे में प्री-स्टिच साड़ियां बेस्ट ऑप्शन हैं। यदि आप भी बहुत जल्द किसी शादी समारोह में शामिल होने जा रही हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ येलो रेडी टू वियर साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया ले सकती हैं। यह आपको हल्दी सेरेमनी में मॉडर्न टच देंगी। इन साड़ियों को ब्राइडल या ब्राइड्समेड हर कोई कैरी कर सकता है।
येलो रेडी टू वियर साड़ियां (Yellow Pre-Stitched Sarees)
हल्दी सेरेमनी में आप इस तरह की रेडी-टू-वियर साड़ियां कैरी कर सकती हैं। इनको ड्रेप करने में कोई झंझट नहीं होगा। साथ ही, यह आपके लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बन देंगी। आइए देखें येलो प्री-स्टिच साड़ियां।
रफल स्टाइल साड़ी
आप हल्दी सेरेमनी के लिए इस तरह की येलो साड़ी खरीद सकती हैं। ऐसी साड़ियां कैरी करने के बाद आपके लुक को क्लासी बन देंगी। इनके संग आप हैवी पर्ल वर्क स्लीवलेस ब्लाउज पेयर अप करें और साथ में पर्ल वर्क ज्वेलरी खूब जंचेंगी। इस प्री-स्टीच रफल साड़ी के संग ओपन बाउंसी हेयर आपके लुक को ग्लैमरस बना देंगे। साथ में सिल्वर कलर की हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देंगी।
ये भी पढ़ें: Saree Styling Tips: प्री-ड्रेप साड़ी को ऐसे करें स्टाइल, देखते रह जाएंगे लोग
हैंड एम्ब्रॉडयरी साड़ी
अगर आपको यूनिक दिखना है तो उसके लिए इस तरह की हैंड एम्ब्रॉयडरी साड़ी बेस्ट रहेगी। यह साड़ियां सिंपल दिखती हैं, लेकिन पहनने के बाद इनका अलग ही ग्रेस आता है। इनके संग आप प्लेन वी नेकलाइन वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इस साड़ी के संग पेंडेंट कुंदन नेकलेस और इयररिंग्स कैरी करें। आप चाहे तो इस साड़ी के संग गोल्डन कलर की बेल्ट भी टक कर सकती हैं। कर्ली हेयर के साथ हाई पोनी और ग्लॉसी मेकअप से अपना लुक कंप्लीट करें। साथ में गोल्डन कलर की हील्स बेस्ट रहेंगी।
प्लेन साड़ी
हल्दी सेरेमनी में कैरी करने के लिए आप इस तरह की प्लेन प्री-स्टिच साड़ी भी खरीद सकती हैं। यह आपके लिए बेस्ट चॉइस रहेगी। इस सिंपल शिफॉन साड़ी के संग आप भी जन्नत जुबैर की तरह कोर्सेट ब्लाउज पहनें। यह आपके लुक को और भी ज्यादा स्मार्ट बना देगा। साथ में आप सिल्वर कलर की एक्सेसरीज आपका लुक स्टनिंग बना देगी। इस साड़ी के संग आप स्ट्रेट ओपन हेयर स्टाइल और सिल्वर हील्स पहनें।
ये भी पढ़ें: Ready To Wear saree: जल्दी होना है तैयार तो खरीदें रेडी टू वियर Georgette Saree, ऐसे करें स्टाइल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: myntra/instagram/ajio/Jannat Zubair Rahmani/Foram Patel/NAVLIK/ODETTE/MONI K LABEL
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों