Saree Styling Tips: प्री-ड्रेप साड़ी को ऐसे करें स्‍टाइल, देखते रह जाएंगे लोग

प्री-ड्रेप साड़ी लुक्स तलाश रही हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज लुक दिखाएंगे। आप इन लुक्स को खुद के लिए रीक्रिएट कर सकती हैं। स्टाइलिंग टिप्स जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

pre drape saree styling tips new

फैशन इंडस्ट्री में रोज ही कोई न कोई नया फैशन आता है। आजकल फैशन डिजाइनर्स सबसे ज्यादा साड़ी के साथ प्रयोग कर रहे हैं। पहले तो साड़ी 6 मीटर की आती थी, मगर अब साड़ी में आपको इतनी सारी वेराइटी मिल जाएंगी कि आपके लिए किसी एक का चुनाव करना मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें कि आजकल साड़ी में सबसे ज्यादा प्री-ड्रेप साड़ी का ट्रेंड देखा जा रहा है। आपको सोशल मीडिया पर बहुत सारी सेलिब्रिटीज इस तरह के लुक में दिख जाएंगी।

आने वाले दिनों में अगर आपको भी किसी पार्टी में हिस्सा लेना है या फिर आपको किसी इवेंट में जाना है, तो आप भी प्री-ड्रेप साड़ी पहन सकती हैं। आपको बाजार में इस तरह की साड़ी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी। इसमें आपको वेराइटी भी बहुत मिलेंगी। वॉर्डरोब में आपके पास कोई साड़ी है, तो किसी हुनरमंद दर्जी को देकर आप अपने लिए प्री-ड्रेप साड़ी स्टिच भी करा सकती हैं।

चलिए हम आपको आज सेलिब्रिटीज के कुछ प्री-ड्रेस साड़ी लुक्स दिखाते हैं, जो आप किसी भी छोटे या बड़े अवसर पर पहन सकती हैं।

pre  drape saree designs

प्रियंका चोपड़ा का प्री-ड्रेप साड़ी लुक

इस तस्‍वीर में प्रियंका चोपड़ा ने जो प्री-ड्रेप साड़ी कैरी की है, उसे फैशन डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। स्लिट कट प्री-ड्रेप साड़ी आजकल काफी फैशन में हैं। यह आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देती है। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह की साड़ी के लिए आपको बाजार में भी मिल जाएगी। अगर आप सहज महसूस करती हैं, तो इसे किसी भी डे पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी पुरानी साड़ी से स्टिच भी करा सकती हैं। आप इस तरह की साड़ी के साथ कोई स्टाइलिश और ट्रेंडी ज्वेलरी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- सिंपल लुक पाने के लिए कृति सेनन की इन नेट साड़ियों से लें इंस्पिरेशन

saree fashion

करीना कपूर का 2 पीस साड़ी लुक

प्री-ड्रेप साड़ी में अब 2 पीस साड़ी भी काफी ट्रेंड कर रही हैं। वैसे तो 2 पीस साड़ी का प्रचलन साउथ इंडिया में है, मगर अब इसका क्रेज फैशन परस्त महिलाओं में खूब देखा जा रहा है। अब तो फैशन डिजाइनर्स भी इस तरह की साड़ी डिजाइन करने लगे हैं। बीते दिनों करीना कपूर का एक ऐसा ही साड़ी लुक देखने को मिला। इस तस्‍वीर में करीना कपूर ने तरुण तिलहानी की डिजाइन की हुई बहुत ही खूबसूरती मोव कलर की शिमरी लुक वाली साड़ी पहनी हुई है। आपको बाजार में इस तरह की साड़ी में बहुत सारी वेराइटी मिल जाएंगी। इस साड़ी के साथ आप कोई स्‍टाइलिश सा ब्रालेट ब्लाउज या ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ब्लाउज को रेडीमेड लुक देने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो, परफेक्ट फिटिंग के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

pre drape saree looks

माधुरी दीक्षित का प्री-ड्रेप रफल साड़ी लुक

इस तस्‍वीर में माधुरी दीक्षित ने फैशन डिजाइनर रिद्धि मेहरा की डिजाइन की हुई प्री-ड्रेप रफल साड़ी पहनी है। रफल साड़ी का फैशन नया नहीं है, मगर इसके साथ नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं और इस तरह की साड़ी को आप बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह की साड़ी में बहुत ही अच्छा लुक मिलता है। आजकल डी-अटैच पल्लू वाली साड़ी काफी लोकप्रिय हो रही है। माधुरी ने भी ऐसी ही साड़ी कैरी की हुई है। आपको बाजार में इस तरह की साड़ी मिल जाएंगी। आप किसी अच्‍छे लोकल दर्जी को जानती हैं, तो उससे भी इस तरह की साड़ी तैयार करवा सकती हैं।

styling tips for saree

मलाइका अरोड़ा का रीरी ब्लाउज और साड़ी एक्‍स लुक

ब्लाउज और साड़ी दोनों में ही आपको बहुत सारी वेराइटी, पैटर्न और डिजाइन देखने को मिलेंगी। इनमें से एक है रीरी ब्लाउज और साड़ी एक्‍स। इस तस्‍वीर में आप मलाइका अरोड़ा को जिस साड़ी लुक में देख रही हैं, वह लेटेस्‍ट है और फैशन में भी है। साटन फैब्रिक से तैयार इस साड़ी में फ्रिंज पल्लू है, जो इस साड़ी को बहुत ही यूनिक लुक दे रहा है। आपको इस तरह की साड़ी कैरी करनी है, तो किसी अच्छे साड़ी ब्रांड में ही मिलेगी। आप इसके साथ ब्रालेट ब्लाउज या टर्टिल नेकलाइन वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

saree draping tips for beginners

शिल्‍पा शेट्टी का काई साड़ी लुक

आजकल साड़ी के अलग-अलग पैटर्न को अलग-अलग नामों से पुकारा जाने लगा है। इस तस्‍वीर में शिल्पा शेट्टी ने काई साड़ी कैरी की है। जिसमें फ्रंट प्‍लेट्स ड्रेपिंग की जगह साइड प्‍लेट्स ड्रेपिंग की गई है। साड़ी को साइड स्लिट अंदाज भी दिया गया है और पल्लू को वेस्‍ट लाइन से अटैच किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में साड़ी के अच्‍छे और ब्रांडेड शोरूम में ही मिलेगी। इसे साथ आप क्रॉप टॉप ब्‍लाउज या फिर स्‍ट्रैप ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP