Ready To Wear saree: जल्दी होना है तैयार तो खरीदें रेडी टू वियर Georgette Saree, ऐसे करें स्टाइल

साड़ी बांधने में होती है दिक्कत तो इसके लिए आप रेडी टू वियर साड़ी को स्टाइल करें। इसमें लुक भी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको डिजाइन भी अलग-अलग मिल जाएंगे।
image

साड़ी स्टाइल करना हम सभी को पसंद होता है। जब भी कहीं बाहर जानें का प्लान बनता है या हम किसी जल्दी में किसी इवेंट पर जानें का प्लान करते हैं, तो इसके लिए साड़ी को स्टाइल करना पसंद करते हैं। लेकिन साड़ी बांधना हम लोगों में से कई लोगों को नहीं आती है। ऐसे में हम पार्लर जाकर साड़ी बांधने के लिए जाते हैं। लेकिन अब आपको कहीं भी बाहर जानें की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इसके लिए जॉर्जेट साड़ी को खरीदें और इसे वियर करें। रेडीमेड साड़ी आपको अलग-अलग फैंसी डिजाइन में मिल जाएगी। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की साड़ी को वियर कर सकती हैं।

डॉट प्रिंट वाली जॉर्जेट साड़ी

Dot print saree

अगर आपको प्रिंटेड साड़ी पहनना पसंद है, तो इसके लिए आप इस तस्वीर में नजर आने वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं। साड़ी में आपको प्रिंटेड डिजाइन का काफी अच्छा पैटर्न मिल जाएगा। इससे आपका लुक और भी सुंदर दिखाई देगा। इसके साथ आपको सेम पैटर्न वाला ब्लाउज भी मिल जाएगा। जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन करा सकती हैं। मार्केट से आप चाहें तो रेडीमेड भी खरीद सकती हैं। साड़ी को हुक करें पल्लू को पिन से सेट करें। आप 15 मिनट में तैयार हो जाएंगी।

डबल शेड वाली साड़ी

Double shade saree

आप साड़ी को स्टाइल करना पसंद है, तो इसके लिए डबल शेड वाली साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस बार आप जॉर्जेट साड़ी को वियर कर सकती हैं। इस तरह के फैब्रिक में आपको रेडी टू वियर साड़ी पहनने को मिल जाएगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आप चाहें तो कॉन्ट्रास्ट करके ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। साथ में लाइट मेकअप और हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़े: Bandhani Saree: बांधनी साड़ी की ये डिजाइंस करवा चौथ के लिए हैं परफेक्ट, मेकअप और गहनों के बिना भी आप दिखेंगी सबसे सुंदर

ज्योमेट्रिकल पैटर्न वाली जॉर्जेट साड़ी

saree look

अगर आपको कुछ अलग पैटर्न ट्राई करना है, तो वो साड़ी भी आपको मिल जाएगी। जिसे आप वियर कर सकती हैं। इसमें आपको ज्योमेट्रिकल पैटर्न मिलेगा। इस तरह की साड़ी के साथ प्लेन रेडीमेड ब्लाउज मिलेगा। इससे आपका साड़ी लुक खूबसूरत दिखेगा। इस तरह की साड़ी में रेडीमेड मिल जाएगी। इसे बांधे और 15 मिनट में तैयार हो जाएं। इस तरह की साड़ी आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Green Saree Designs: अहोई अष्टमी की पूजा पर पहनें हरे रंग की साड़ी, देखें डिफरेंट डिजाइन

इस बार जल्दी तैयार होने के लिए रेडी टू वियर जॉर्जेट साड़ी। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सबसे अलग नजर आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP