किसी भी पार्टी या फंक्शन में शामिल होने के दौरान महिलाएं जहां अपने आउटफिट से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल का खास ध्यान रखती हैं, वहीं इसमें नेकलेस भी है जो पूरे लुक को बिलकुल बदल देता है। यह आपके आउटफिट को ब्यूटीफुल लुक देने का काम करता है, और इसे स्टाइल करने के बाद आप भीड़ से भी अलग नजर आती हैं।
बाजार में आपको नेकलेस कई सारे डिजाइंस ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप अपने आउटफिट को ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में दिखाए गए ये ट्रेंडी नेकलेस चुन सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले नेकलेस दिखा रहे हैं। ये नेकलेस जहां आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे, वहीं आपका लुक ग्लैमरस और सुंदर भी नजर आएगा।
फ्लोरल डिजाइन नेकलेस
अपने आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इस तरह के फ्लोरल डिजाइन वाले नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। यह नेकलेस गोल्ड प्लेटेड और फ्लोरल डिजाइन में है, और इस तरह के नेकलेस आप ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के नेकलेस आपको कई सारे ऑप्शन के साथ मिल जाएंगे, जिन्हें आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से लगभग 400 रुपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
गोल्ड प्लेटेड नेकलेस
अगर आप साड़ी स्टाइल कर रही हैं, तो आप इस तरह के गोल्ड प्लेटेड नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। ये गोल्ड प्लेटेड नेकलेस बेहद ही खूबसूरत डिजाइन में हैं और साड़ी के साथ ये नेकलेस आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेंगे। इस नेकलेस को आप किसी फंक्शन में शामिल होने के दौरान पहन सकती हैं और इसे आप लगभग 500 से 600 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।
चोकर नेकलेस
किसी पार्टी में शामिल होने के दौरान आप इस तरह के चोकर नेकलेस पहन सकती हैं। ये नेकलेस सूट और साड़ी दोनों आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेहतरीन रहेंगे और इसे आप बाजार या ऑनलाइन दोनों ही जगह से 300 से 600 की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
स्टोन और बीड्स वर्क नेकलेस
अपने आउटफिट को न्यू टच देने के लिए आप इस तरह के स्टोन और बीड्स वर्क नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं।
यह नेकलेस आप किसी पार्टी या फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं और ये स्टोन और बीड्स वर्क नेकलेस आपको 300 से 700 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-Chain Pendant Set Design : नेकलेस की जगह स्टाइल करें चेन पेंडेट सेट, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - myntra,snapdeal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों