ऑफिस में पहनें 4 तरह के ट्रेंडी लेस वर्क कुर्ता सेट, देखें डिजाइंस

ऑफिस में पहनने के लिए आप लेटेस्ट डिजाइन वाले कुर्ता सेट को वियर कर सकती हैं। लेस वर्क वाले कुर्ता सेट ऑफिस के लिए परफेक्ट पैटर्न है।
image

वर्किंग वुमन को सबसे ज्यादा दिक्कत कपड़ों को चूज करने में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि एथनिक से लेकर वेस्टर्न आउटफिट के अलग-अलग डिजाइन कई बार स्टाइल करने के लिए समझ नहीं आते हैं। ऐसे में आप लेस वर्क वाले कुर्ता सेट को वियर करें। लेस वर्क कुर्ता सेट पहनने के बाद क्लासी और एलीगेंट लगते हैं। इससे लुक भी काफी प्रोफेशनल लगता है। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के लेस वर्क वाले सूट को वियर कर सकती हैं।

ऑफिस में 4 तरह के लेस वर्क कुर्ता सेट करें वियर

आप सिंपल और प्रोफेशनल लुक के लिए लेस वर्क वाले कुर्ता सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के कुर्ता सेट में हर एक तरह के पैटर्न मिल जाते हैं। साथ ही, कलर भी डार्क और लाइट मिलते हैं। जिसे आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से चूज कर सकती हैं।

Lace work kurta designs

फ्लोरल लेस वर्क वाले कुर्ता सेट

कुर्ता सेट में आप फ्लोरल लेस वर्क वाले ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के कुर्ता सेट में नीचे की तरफ लेस वर्क मिलता है। साथ ही, स्लीव्स पर भी आपको लेस का डिजाइन मिलेगा। इससे कुर्ता काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ मिलने वाली पैंट प्लेन मिलेगी। दुपट्टा आप इसके साथ प्रिंटेड या प्लेन वियर करें। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

Floral Design kurti look

लेस वर्क कुर्ता सेट

आप अगर सिंपल लेस वर्क वाले कुर्ता सेट को वियर करना चाहती हैं, तो इस फोटो में नजर आने वाले लेस वर्क वाला पैटर्न आपको काफी पसंद आएगा। इसमें नेकलाइन, कुर्ती के नीचे वाले हिस्से, पैंट और दुपट्टे में ज्योमेट्रिकल पैटर्न वाली लेस वर्क कुर्ता सेट को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा।

Triangle kurta set

कटवर्क डिजाइन वाली लेस वर्क कुर्ता सेट

लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए कटवर्क डिजाइन वाली लेस वर्क कुर्ता सेट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के कुर्ता सेट में लेस वर्क नीचे के डिजाइन, पैंट और दुपट्टे में मिलता है। इस तरह के कुर्ते सेट की नेकलाइन सिंपल होती है। इससे लुक अच्छा लगेगा।

Cut work lace designs

इसे भी पढ़ें: ऑफिस में चाहिए स्टाइलिश लुक तो, वियर करें 3 तरह के कैजुअल कुर्ता सेट

हैवी लेस वर्क कुर्ता सेट

आप सुंदर नजर आएंगी जब आप हैवी लेस वर्क कुर्ता सेट स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कुर्ता सेट में स्लीव्स, पैंटसेट और दुपट्टे में लेस वर्क वाला डिजाइन मिलेगा। इसे लेयर में लगाया जाता है। इससे लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के कुर्ता सेट मार्केट में रेडीमेड मिल जाएगा।

heavy lace work design

इसे भी पढ़ें: Kurta Designs: 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाले कुर्ता सेट जो शादी के फंक्शन में आपके लुक को बनाएंगे स्टाइलिश

इस बार ट्राई करें ये लेस वर्क वाले कुर्ता सेट। इससे लुक अच्छा लगेगा। ऑफिस में कुर्ता सेट को देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Myntra, OneWe, Inddus

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP