जब बात स्टाइलिंग की होती है, तो महिलाएं ओकेजन को ख्याल में रखकर खुद को ड्रेसअप करती हैं। ऑफिस से लेकर कैजुअल व पार्टी के लिए वह अलग-अलग आउटफिट को चुनती हैं। पार्टी आउटफिट ऑफिस में नहीं पहने जा सकते हैं। ठीक उसी तरह, ऑफिस की तरह आप खुद को कैजुअल में ड्रेसअप नहीं कर सकती हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप सेमी फॉर्मल ड्रेस को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाएं।
सेमी फॉर्मल ड्रेस को पहनने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसे आप कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके हर ओकेजन पर पहन सकती हैं। इस तरह की सेमी फॉर्मल ड्रेस ना तो पूरी तरह से फॉर्मल होती हैं और ना ही पूरी तरह से केजुअल। इनकी यही खासियत इन्हें वर्सेटाइल बनाती है। हालांकि, इन्हें भी कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ सेमी फॉर्मल ड्रेस को स्टाइल करने के डिफरेंट आइडियाज शेयर कर रहे हैं-
सेमी-फॉर्मल ड्रेस को अगर आप पार्टी में पहनना चाहती हैं, तो आपको ऐसे आउटफिट की तलाश करनी चाहिए, जो सोफिस्टिकेटेड होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हो। ऐसे में अपनी सिंपल ड्रेस को स्टाइलिश ट्विस्ट देने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप यूनिक मटेरियल से लेकर उसमें एंबेलिश्मेंट्स चुनें। (ऑफिस वियर का ट्रेंड) साथ ही, आप ऑफ शोल्डर से लेकर डिफरेंट पैटर्न सेमी-फॉर्मल ड्रेस को पार्टी में पहन सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट करने के लिए यहां से लें आईडियाज
अगर आप बिजनेस मीटिंग या कॉन्फ्रेंस के लिए जा रही हैं, तो ऐसे में आप खुद को स्टाइल करने के लिए सेमी-फॉर्मल ड्रेस के ऑप्शन को चुन सकती हैं। इस लुक में आप एक स्मार्ट पैंट सूट पहन सकती हैं। इसमें आप स्लीव्स से लेकर कलर के साथ थोड़ी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं, ताकि आपका लुक थोड़ा खास बनें। आमतौर पर, ऑफिस में कलर ड्रेसकोड अक्सर ब्लैक या ब्लू होता है। ऐसे में आप सेमी-फॉर्मल ड्रेस में पर्पल, ग्रीन या फिर लीक से हटकर कोई कलर चुनें। साथ ही अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए हील्स कैरी करें।
यह विडियो भी देखें
अगर आप वेडिंग फंक्शन में खुद को एक कंफर्टेबल लेकिन यूनिक तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसे में सेमी-फॉर्मल ड्रेस पहनना अच्छा विचार हो सकता है। वेडिंग फंक्शन के लिए आप नी-लेंथ से लेकर मैक्सी ड्रेस को पहन सकती हैं। आप फंक्शन के लिए फ्लोरल प्रिंट्स को चुनें। इनका ट्रेंड कभी भी आउट नहीं होता और इसमें कई डिफरेंट कलर आपके लुक को और भी खास बनाएंगे। साथ ही, सेमी-फॉर्मल ड्रेस को कैरी करते समय एक्सेसरीज के साथ प्ले करना ना भूलें।
अगर आप इवनिंग लुक में सेमी-फॉर्मल ड्रेस को पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक एलीगेंट लुक को सेलेक्ट करें। मसलन, एक ऐसे आउटफिट को पहनें, जो नी-लेंथ हो। डिनर लुक में नी-लेंथ सेमी-फॉर्मल ड्रेस एक सोफिस्टिकेटेड लुक देती है।
इस लुक में हॉल्टर नेक से लेकर कट शोल्डर सेमी-फॉर्मल ड्रेस को पहन सकती हैं। (नेक डिजाइन की ये ट्रेंडी कुर्तियां) अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पम्पस या हील्स व क्लच कैरी करना ना भूलें। इवनिंग लुक में आप एक्सेसरीज को मिनिमल रखें और मेकअप में आइज को थोड़ा बोल्ड लुक दें।
इसे ज़रूर पढ़ें-बीच पार्टी का है प्लान तो इस तरह करें खुद को स्टाइल
तो अब आप सेमी-फॉर्मल ड्रेस को किस तरह स्टाइल करना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।