herzindagi
outfit for beach party

बीच पार्टी का है प्लान तो इस तरह करें खुद को स्टाइल

बीच पार्टी में बेहज मजा आता है। लेकिन सबसे जरूरी चीज जिस पर खास ध्यान देना चाहिए वह है आउटफिट। बीच पार्टी के लिए कंफर्टेबल और रिलैक्सिंग कपड़े ही पहनें।
Editorial
Updated:- 2022-03-21, 17:01 IST

बीच पार्टी का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सनसेट, चारों ओर पानी ही पानी नजर आने लगता है। लेकिन एक चीज जो लड़कियों को सबसे ज्यादा परेशान करती है, वह है बीच पार्टी में ऐसा क्या पहना जाए जो कूल लगने के साथ-साथ कंफर्टेबल भी हो? क्या आप भी ऐसे आउटफिट्स की तलाश में हैं जो बीच पार्टी के लिए एकदम बेस्ट हो? क्या आप बीच पार्टी में सबसे अलग दिखना चाहतीैहैं? आज हम आपके लिए बेस्ट बीच पार्टी आउटफिट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं उन बीच पार्टी आउटफिट्स पर जिन्हें पहन आप बेहद गॉर्जियस दिखेंगी।

मैक्सी ड्रेस से मिलगा कूल लुक

athiya sethi

अगर आप अपने दोस्तों के साथ बीच पार्टी का प्लान कर रही हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या पहना जाए? तो आपको मैक्सी ड्रेस पहननी चाहिए। मैक्सी ड्रेस देखने में काफी कूल और स्टाइलिश लगती है। मैक्सी ड्रेस बीच पार्टी के लिए यह एकदम परफेक्ट आउटफिट है। मैक्सी ड्रेस के साथ छोटे से सिंपल ईयरिंग्स पहनें और पोनीटेल बनाएं। लीजिए अब आप एकदम तैयार हैं बीच पार्टी के लिए।

काफतान से मिलेगा स्टाइलिश लुक

bollywood actress in kaftan

बीच पार्टी के लिए काफतान बेस्ट आउटफिट है। यह न केवल देखने में अच्छा लगता है, बल्कि यह लाइट वेट होते हैं। मार्केट में आपको काफतान की कई वैरायटी, प्रिंट और डिजाइन मिल जाएंगे। बस इसके साथ फुटवियर में स्लीपर पहनें और बन हेयरस्टाइल बनाकर अपने लुक को कंप्लीट करें।

अट्रैक्टिव लुक के लिए पहनें जंपसूट

kirti in jumpsuit

बीच पार्टी में कूल और रॉकिंग दिखने के लिए आप जंपसूट (जंपसूट स्टाइल करने के तरीके) पहन सकती हैं। जंपसूट बीच पार्टी के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इसके साथ हैवी एक्सेसरीज कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस छोटे से ईयरिंग्स पहनें और ब्रेड हेयरस्टाइल बनाएं। यकीन मानें आपके इस लुक को देख हर कोई तारीफ करेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:कॉकटेल पार्टी में दिखना है हटके, तो इन ड्रेस को करें अपनी वॉर्डरोब में शामिल

शॉर्ट्स के साथ ब्रालेट देगा फैशनेबल लुक

beach party comfortable outfit

बीच पार्टी के लिए इससे ज्यादा कंफर्टेबल आउटफिट शायद ही कोई दूसरा हो। आप मिक्स एंड मैच कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी आउटफिट चुन सकती हैं। या कलर कॉन्ट्रास्ट भी चुन सकती हैं। सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप ब्लैक ब्रालेट के साथ व्हाइट शॉर्ट्स कैरी कर सकती हैं। आप कुछ डिफरेंट भी ट्राई कर सकती हैं। जैसे कलरफुल ब्रालेट के साथ सिंपल डेनिम शॉर्ट्स पहनना।

इसे भी पढ़ें:शिमरी आउटफिट पहनने का है मन तो पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स पर डालें एक नजर

को-ऑर्ड सेट करें कैरी

beach party outfits co ord sets

बीच पार्टी काफी रिलैक्सिंग होती है। इसलिए आपको ऐसा आउटफिट कैरी करना चाहिए, जिसमें आप सुंदर दिखे और आपका डिफरेंट लुक भी नजर आए। आप बीच पार्टी मेंको-ऑर्ड सेट वियर कर सकती हैं। को-ऑर्ड सेट आपको कई पैर्टन, डिजाइन और डिफरेंट स्टाइल में मिल जाएंगे। आप चाहें तो क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट से लेकर लूज पैंट-टॉप तक के किसी भी तरह के को-ऑर्डर सेट पहन सकती हैं।

इन बातों का ध्यान रखें

  • स्टाइलिंग से पहले कंफर्ट है। इसलिए वह आउटफिट चुनें जो आपके लिए कंफर्टेबल हो।
  • हैवी ज्वेलरी पहनने से बचें, क्योंकि गर्मी के मौसम में आपको इरिटेशन हो सकती है।
  • न्यूड शेड बेस्ट चॉइज होते हैं। इसलिए बीच पार्टी के लिए न्यूड शेडेड आउटफिट चुनें।
  • हमेशा सन फ्रेंडली आउटफिट और फैब्रिक चुनें। बीच पार्टी के लिए डार्क कलर के आउटफिट न चुनें।

अगली बार जब भी आप बीच पार्टी में जाएं तो इन आउटफिट्स को कैरी करें और फैशनेबल लुक पाएं।आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Google.Com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।