डेनिम आउटफिट के साथ इन एक्सेसरीज को करें स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

डेनिम आउटफिट्स आजकल काफी ट्रेंड में है लेकिन इसमें खूबसूरत दिखने के लिए आपको अपनी एक्सेसरीज पर ध्यान रखना जरूरी है।

tips to style these accessories dress

मार्केट में जब भी हम जाते हैं तो वहां पर अक्सर लेटेस्ट फैशन के कपड़ों को सर्च करते हैं ताकि उन्हें वियर करके हम भी ट्रेंड का हिस्सा बन सके। डेनिम आउटफिट्स आजकल काफी ट्रेंड में है। इसे पहनना हर कोई पसंद कर रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये थोड़े मोटे कपड़े से तैयार किए जाते हैं साथ ही ये काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसमें आपको ड्रेसेस के भी काफी सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। लेकिन इन्हें बिना किसी एक्सेसरीज के स्टाइल करेंगी तो ये उतने ही खराब लगेंगे। इसलिए इस आर्टिकल में जानिए किन एक्सेसरीज को आप स्टाइल कर सकती हैं।

हूप्स इयररिंग्स को करें वियर (Latest Earrings Designs)

Hoops earrings

अगर आप वन पीस डेनिम ड्रेस वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप एक्सेसरीज में हूप्स इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। ये सिंपल होते हैं और गोल्डन से लेकर सिल्वर हर कलर में मिल जाते हैं। इन्हें आप इस ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप ओपन हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं।

वॉच करें वियर

Watch designs

अगर आप वर्किंग हैं और डेनिम आउटफिट वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप वॉच वियर करना मत (वेलवेट सूट के साथ ज्वेलरी) भूलना। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक और ज्यादा स्टाइलिश और डिसेंट लगेगा, साथ ही कैजुअल लुक के लिए ये बेस्ट ऑप्शन होता है। इसमें आप किसी भी कलर और डिजाइन की वॉच खरीद सकती हैं। बस आपको अपने हाथ के शेप का ध्यान रखना होगा। मार्केट में आपको बहुत अच्छे-अच्छे वॉच के ऑप्शन 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएंगे। आप अगर चाहे तो ब्रांडेड वॉच को भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: स्टाइल करेंगी इस तरह की स्टाइलिश ज्वेलरी तो शादी के हर फंक्शन में दिखेंगी लाजवाब

डबल लेयर चेन सेट करें वियर

Double layer chain necklace

अगर आपकी डेनिम ड्रेस ऑफ शोल्डर है और पार्टी के लिए उसे वियर कर रही हैं तो इसके साथ आप डबल लेयर स्लीक (रेड आउटफिट्स के साथ गोल्ड ज्वेलरी) चेन सेट को वियर कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश लगती है साथ ही दिखने में भी खूबसूरत होती है। इसमें आप गोल्डन कलर को चूज करें साथ ही लुक को परफेक्ट तरीके से कंप्लीट करें। मार्केट से खरीदने पर यह आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: दिखना है खूबसूरत तो व्हाइट कलर की ज्वेलरी के ये डिजाइन करें ट्राई

इन एक्सेसरीज को डेनिम आउटफिट्स के साथ करें स्टाइल इससे आपका लुक और आप दोनों ही काफी सुंदर नजर आएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP