herzindagi
trending jewellery designs for womne

Jewellery Designs: वेलवेट सूट के साथ स्टाइल करें ये ज्वेलरी डिजाइन, दिखेंगी खूबसूरत

 सूट के साथ अगर आप ज्वेलरी वियर करेंगी तो आपका लुक और ज्यादा सुंदर दिखने लगेगा।
Editorial
Updated:- 2024-01-08, 17:58 IST

जब भी हम कोई आउटफिट्स को स्टाइल करते हैं तो इसके साथ मेकअप और हेयर स्टाइल को क्रिएट करते हैं ताकि हम खूबसूरत दिख सके। लेकिन ज्वेलरी को भी अपने लुक में एड करना जरूरी होता है। ऐसे में अगर आप वेलवेट के सूट को वियर कर रही हैं तो इसके लिए आप यहां बताए गए ज्वेलरी डिजाइन को वियर कर सकती हैं। इसमें आप सुंदर ही नहीं बल्कि सबसे अलग नजर आएंगी।

पर्ल नेकलेस

Pearl necklace designs

सूट के साथ आप लाइट ज्वेलरी वियर करें। ये काफी क्लासी लगते हैं और आप इन्हें वियर करने में कम्फर्टेबल रहती हैं। आप इसमें पर्ल नेकलेस के ऑप्शन को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्ड चेन के साथ पर्ल नेकलेस मिलेगा। जिसे वियर करके आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। मार्केट से खरीदने पर ये आपको 200 से 250 रुपये में खरीद सकती हैं।

बीड्स नेकलेस डिजाइन

Beads necklace designs

अगर आपका सूट सिंपल है तो इसके साथ आप बीड्स वाले नेकलेस को वियर कर  सकती हैं। ये काफी सुंदर (देसी आउटफिट्स) दिखते हैं साथ ही फैंसी भी होते हैं। इससे आपका सूट और ज्यादा सुंदर लगेगा। इसके साथ आपको मैचिंग इयररिंग्स भी मिल जाते हैं जिससे ये और भी ज्यादा अच्छा लगता है। आप इसमें मल्टीकलर बीड्स नेकलेस भी ले सकती हैं और चाहे तो प्लेन कलर भी भी नेकलेस ले सकती हैं। मार्केट में ऐसी मालाएं आपको 100 से 200 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: परफेक्ट फॉर्मल लुक के लिए स्टाइल करें ये शर्ट

मल्टीकलर चोकर सेट

Multi colour chokar set

चोकर सेट पहनना पसंद करती हैं तो ऐसे में आप मल्टीकलर वाले चोकर सेट को स्टाइल कर सकती हैं। ये दिखनें में (ब्लैक कलर ड्रेस) काफी सुंदर होते हैं साथ ही सूट के साथ अच्छे लगते हैं। लाइट कलर सूट के साथ आप इसे वियर कर सकती हैं। इसमें आपको मिरर वर्क और भी कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे। जिन्हें आप 100 से 200 रुपये में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दी के मौसम के लिए बेस्ट रहेंगे Full Sleeves वाले Blouse के ये खास डिजाइंस

यह विडियो भी देखें

इन सेट को करें स्टाइल इससे आपका लुक और आउटफिट दोनों अच्छे लगेंगे।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Myntra

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।