herzindagi
style side slit dress

Side Slit Dress: साइड स्लिट ड्रेस पहनना है पसंद, तो इन बातों का रखें ध्यान

जब भी आप किसी भी ड्रेस को वियर करें तो कई चीजें होती हैं जिन्हें जानना जरूरी होता है। यहीं आपके लुक को परफेक्ट बनाती हैं।
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 18:00 IST

बॉलीवुड से लेकर आम लड़कियों तक हर किसी को स्लिट कट ड्रेस पहनने का काफी शौक चढ़ा हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लगती हैं साथ ही आपके लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाती हैं। इसलिए मार्केट में आपको स्लिट कट स्कर्ट, ड्रेस यहां तक की लॉन्ग गाउन भी मिल जाएंगे, जिनमें साइड स्लिट दिया होता है। ये ड्रेस पार्टी के लिए बेस्ट होती हैं। लेकिन ये तभी अच्छी लगती हैं जब इन्हें अच्छे से स्टाइल किया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप यहां बताई गई बातों का ध्यान रखें ताकि साइड स्लिट कट ड्रेस में आप परफेक्ट लगे।

ड्रेस के डिजाइन का रखें ध्यान

Slit cut dress design

ड्रेस को स्टाइल करने का सबसे पहला स्टेप यही है कि आप उसके डिजाइन का खास ध्यान रखें ताकि जब आप उसे वियर करें तो अनकंफर्टेबल फील न हो। इसके लिए आप ड्रेस को पहनकर देख सकती हैं, ताकि आपको पता चल सके कि इसे वियर करने के बाद आप कितनी कम्फर्टेबल रहेगी, साथ ही जितना स्लिट ड्रेस में दिया गया है वो आपकी बॉडी पर अच्छा लग रहा है या नहीं। 

फुटवियर का रखें खास ध्यान

Side slit cut dress with footwear

जब भी हम ऐसी कोई ड्रेस पहनते हैं तो इस बात को ध्यान में जरूर रखना चाहिए कि इसके साथ अच्छी फुटवियर को स्टाइल (सूट डिजाइंस) करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस ड्रेस में से आपके पैर नजर आते हैं। ऐसे में आप कोई भी फुटवियर इसके साथ स्टाइल नहीं कर सकती हैं। ऐसे तो आपका लुक और ज्यादा खराब लगने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: सबकी नजरें टिक जाएंगी आप पर जब पहनेंगी शिमर साड़ी, दिखेंगी ग्लैमरस

एक्सेसरीज पर दें ध्यान

कई सारी ड्रेस ऐसी होती हैं जिनके साथ ज्यादा एक्सेसरीज को पेयर करना अच्छा नहीं लगता। ऐसे में अगर आपका ड्रेस शिमर (स्वेटर हैक्स) या फिर सीक्वेंस वर्क की हो तो इसके साथ ज्यादा एक्सेसरीज वैसे भी अच्छी नहीं लगेगी। इससे आपका लुक और ज्यादा बेकार नजर आएगा। इसलिए आप जब भी ड्रेस खरीदें तो इस बात को जरूर ध्यान में रखें। वरना आप स्टाइलिश बिल्कुल भी नजर नहीं आएंगी।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

इन बातों का ध्यान रखेंगी तो साइड स्लिट कट ड्रेस में आप काफी सुंदर नजर आएगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।