herzindagi
Reuse old sweater for new ways

Sweater Reuse: घर पर रखें पुराने स्वेटर को दें नया टच, ऐसे करें डिजाइन क्रिएट

घर पर रखें पुराने स्वेटर को फेंकने की बजाए इस्तेमाल करें और इसे नया टच दें।
Editorial
Updated:- 2024-01-09, 17:00 IST

मौसम बदलता है और हमारी शॉपिंग शुरू हो जाती है। सर्दियों में हम बाजार से जाकर अलग-अलग स्वेटर खरीदते हैं जो भी लेटेस्ट ट्रेंड में डिजाइन चल रहे होते हैं। लेकिन फिर भी हमारा मन नहीं भरता है। ऐसे में बाजार से शॉपिंग करने की बजाए घर पर ही अपने पुराने स्वेटर को नया टच दें और कुछ नए डिजाइन क्रिएट करके इसे कुछ नया और ट्रेंडी बनाएं। इसके लिए यहां बताए गए तरीके को ट्राई कर सकती हैं और अच्छे डिजाइन को स्वेटर पर क्रिएट कर सकती हैं।

फ्लावर डिजाइन को करें क्रिएट 

Flower design sweater

अगर आपका स्वेटर प्लेन है इसी वजह से ये पहनने में नहीं आता है तो ऐसे में आप इसके ऊपर फ्लावर को क्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ऊन लेनी है और किरोशिया की मदद से छोटे-छोटे फूलों के डिजाइन को क्रिएट करना है। इसके लिए आप मल्टी कलर की ऊन का इस्तेमाल करें। फिर इससे फूल बनाएं। इसके बाद ऊन की ही मदद से स्वेटर पर इनकी सिलाई करें। इस तरीके से आपका पुराना स्वेटर नया जैसा दिखने लगेगा।

स्टोन वर्क स्वेटर

Stone work sweater

अगर आपको कुछ फैंसी लुक में इसे नया टच देना है तो इसके लिए आप स्टोन वर्क स्वेटर को वियर कर (ब्लाउज सिलवाते समय की जानकारी) सकती हैं। इसमें आपको नेक और स्लीव्स पर स्टोन स्टिक करना हैं। इसके लिए आपको छोटे और बड़े दोनों तरह के स्टोन लेने हैं अब इन्हें फैब्रिक ग्लू की मदद से पेस्ट करने हैं। आप इससे किसी भी शेप को क्रिएट कर सकती हैं वरना आप चाहे तो सिंपल लाइन में इन्हें लगा सकती हैं। इस तरीके से भी आप अपने पुराने स्वेटर को नया टच दे सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: प्लस साइज की महिलाओं को लहंगा सिलवाते समय रखना चाहिए इन बातों का ख्याल

झालर करें क्रिएट

अगर आपको कुछ पार्टी स्टाइल स्वेटर क्रिएट करना है तो इसके लिए आप नीचे की तरफ ऊन के इस्तेमाल से लंबी-लंबी झालर (बैंगल्स डिजाइन) बना सकती हैं। इससे स्वेटर थोड़ा सा मॉर्डन टच वाला लगेगा। इसे आप फिर किसी भी बॉटम के साथ वियर कर सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट बनवाते समय रखें इन बातों का खास ख्याल, मिलेगा परफेक्ट लुक

इन तरीकों से अपने पुराने स्वेटर को दें नया टच आपको दोबारा नए स्वेटर को खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik/ Amazon

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।