करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर न केवल बॉलीवुड की बेस्ट सिब्लिंग जोड़ी में से एक हैं बल्कि सबसे ज्यादा स्टाइलिश सिब्लिंग भी हैं। यूं तो ये दोनों अक्सर कहीं न कहीं एक साथ दिखाई दे ही जाती हैं, लेकिन कई ऐसे मूवमेंट है जब कपूर सिस्टर्स एक साथ बेहद ही खूबसूरती और खुश दिखाई दी। वे जब भी साथ कहीं भी निकलती हैं तो सारी कैमरे उन्हीं पर होते हैं। एक्टिंग के साथ-साथ दोनों का स्टाइल भी लाजवाब है और दोनों खुद को फिट रखने के लिए काफी मेहनत भी करती हैं। आइए ऐसे ही 5 मूवमेंट के बारे में जानें जहां दोनों बहनें साथ में बहुत खुश और खूबसूरती दिखीं।
इसे जरूर पढ़ें: करीना कपूर जैसी ब्यूटीफुल स्किन के लिए ये 4 सीक्रेट अपनाएं
प्री-बर्थडे बैश में दोनों का जलवा
View this post on Instagram
19 दिसंबर को, सैफ और करीना ने तैमूर के लिए प्री-बर्थडे बैश होस्ट किया। इसमें क्रिसमस-थीम वाले बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई दे रही है। पार्टी में शामिल लोलो ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे केक साथ फोटो शेयर की है। अपनी अगली पोस्ट में, उन्होंने बेबो के साथ एक फोटो अपलोड की, और वे दोनों खुश लग रहे थे और सभी कैमरे के लिए मुस्कुरा रहे थे। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "स्पेशल इवनिंग्स"। इस मौके के लिए, करिश्मा नीले रंग की प्रिंट वाली टी-शर्ट में थीं, जबकि करीना ने सफेद पोल्का डॉट्स के साथ ब्लैक कलर की ड्रेस को पहनी थी।
फ्लोरल ड्रेसेज कपूर बहनें
ये फोटो भी हमें करिश्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर देखने को मिली। ये फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसमें दोनों बहनें बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही थीं। इसमें दोनों बहनें फ्लोरल ड्रेसेज में नजर आ रही थी। करीना ने फ्लोरल प्रिंट वाली मस्टर्ड कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी। ये ड्रेस काफी कूल लग रही थी। करीना ने न्यूड लिपस्टिक के साथ अपनी आंखों को हाईलाइट किया था। इस दौरान बेबो ने सेंटर पार्टिंग कर बालों को खुला रखा था। उन्होंने अपने लुक को टैन हील्स से पूरा किया। दूसरी तरफ करिश्मा ने ब्लैक ऐसिमेट्रिक ड्रेस पहनी थी, जिस पर कलरफुल एनिमल प्रिंट था। लोलो इसमें स्टाइलिश लग रही थी। साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप किया हुआ था। ग्लोसी पिंक लिपस्टिक और काजल में नजर आईं। उन्होंने अपने बालों को ओपन करके साइड स्वेप्ट कर रखा था। करिश्मा ने अपने लुक को वाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग से पूरा किया था।करीना कपूर भांजी समायरा की इस आदत से खफा हैं, बहन करिश्मा को दी ये सलाह
सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत
View this post on Instagram
करिश्मा कपूर के साथ करीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में दोनों बहनें मिलकर खीर का मजा ले रही थीं। करीना और करिश्मा का खीर खाते हुए वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था। दोनों ने कम्फर्टेबल एथनिक ड्रेस में नजर आ रही हैं। जी हां कपूर बहनों ने गुलाबी आउटफिट्स पहनी हुई थीं। करिश्मा ने ब्राइट मेजेंटा पिंक अनारकली में नजर आई थीं, जबकि करीना ने एक बेबी पिंक लखनवी सूट कैरी किया हुआ था। दोनों इस आउटफिट्स में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।
कैजुअल ड्रेस में दिखीं
View this post on Instagram
यह फोटो इंग्लैंड के एक छोटे से गांव में हैं, जिसका नाम Dogmersfield है। करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना के साथ इस फोटो को शेयर किया था। यह फोटो भी उनके फैंस को बेहद पसंद आई। इस फोटो में दोनों बेहद ही खुश और कूल दिखाई दे रही थीं और उन्होंने कैजुअल ड्रेस पहनी हुई थी। करीना ने ब्लू कलर की जींस और डार्क पिंक कलर को टॉप पहना था और साथ में शूट पहने थे। जबकि करिश्मा कपूर ने ब्लैंक कलर की प्लाजो पैंट और ग्रे कलर का टॉप पहना था और अपने लुक को उन्होंने ब्लैक कलर की बेली से पूरा किया था।
इसे जरूर पढ़ें: अपनी बहन करिश्मा को मानती हैं फैशन आइकॉन, ये है करीना कपूर ख़ान का फ़ेवरेट आउटफिट
छुट्टियों में भी दिखीं बेहद स्टाइलिश
कुछ समय पहले करिश्मा कपूर ने ब्रिटिश कैपिटल में छुट्टियों की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। कपूर सिस्टर्स को उनकी बीएफएफ अमृता अरोड़ा ने भी ज्वाइन कर लिया। करिश्मा कपूर ने बेबो और अमृता संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की थी। फोटो में दोनों कपूर सिस्टर्स और अमृता अरोड़ा तीनों बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। करिश्मा ने मैरून प्रिंटेड टॉप के साथ ब्लैक पैंट और बूट पहना थी, करीना प्रिटेंड ड्रेस के साथ हील्स पहन रखी थी। जबकि अमृता ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही थीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों