प्रीति को अपनी फ्रेंड के एक फंक्शन में शामिल होना था। वह बहुत परेशान थी कि आखिर कौन सी ड्रेस पहन के जाया जाए। तभी उसे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आया जिसमें नए फैशनेबल ड्रेस के बारे में जानकारी थी। प्रीति ने एप्प खोला और कुछ ड्रेस सलेक्ट की। इन सिलेक्टेड ड्रेस को उसने अपनी फ्रेंड हिना को भेजा जिसे भी उस फंक्शन में जाना था। फिर क्या था दोनों ने एक दूसरे की ड्रेस को फाइनल किया।
इसे जरूर पढ़ें- शिमरी आउटफिट पहनने का है मन तो पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन लुक्स पर डालें एक नजर
दोनों जब फंक्शन में पहुंचे तो सबकी आंखें उन्हें देखती ही रह गई। दोनों को भी लगा कि उनका ड्रेस सिलेक्ट करने का यह तरीका काफी अच्छा था।
स्लिप ब्लैक ड्रेस
दोस्तों के साथ कहीं बार में पार्टी में जाने का विचार हो तो स्लिप ब्लैक ड्रेस पहनी जा सकती है। अगर यह स्पार्कली होगी तो पार्टी में हर किसी की नज़रें आपकी ही ओर होंगी। आपको भी लगेगा कि हां, आपके ड्रेस पर खर्च किए पैसे वसूल हो गए हैं। इस ड्रेस को पहनने के बाद आपका क्रेजी करने वाला लुक सामने आएगा और पार्टी में भी सब आपकी ड्रेस की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
शीथ ड्रेस
पहली ही नज़र में किसी को अपना दीवाना बनाना हो तो फिर लॉंग स्लिंग डीप शीथ ड्रेस पहनकर जाया जा सकता है। इससे ना सिर्फ आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि मॉडन जमाने की भी दिखेंगी। हां, इस ड्रेस को पहने से पहले ड्रेस आप पर पूरी तरह फिट आनी चाहिए, नहीं तो यह दूसरों पर आपके बारे में गलत धारणा बनाने में देर नहीं लगाएगी। वैसे इस ड्रेस को ऑफिस गोइंग लड़की भी ट्राई कर सकती हैं।
कैजुअल मैक्सी
इंटरव्यू के दौरान प्रिंटेड ड्रेस दूसरों पर खास असर डालती है, जबकि नाइट पार्टी और किसी खास ऑफिशियल पार्टी के दौरान में मिनी ड्रेस काफी आकर्षक लगती है। नाइट पार्टी में ब्लैड कैजुअल मैक्सी आमतौर पर बहुत ही खिलती है। वैसे भी ब्लैक ड्रेस अधिकतर लोगों पर बहुत फबती है, इसलिए इस ड्रेस को ट्राई किया जा सकता है। अगर आप गोरी हैं तो फिर तो कहना ही क्या, बिना सोचे-समझे भी इस ड्रेस को ट्राई किया जा सकता है।
लेस ड्रेस
आमतौर पर हॉलीवुड की एक्ट्रेस को इस ड्रेस में देखा होगा। एक तो यह ड्रेस अपने आप में बहुत सुंदर दिखती है। लेकिन जब इन्हें कोई एक्ट्रेस पहन लेती हैं तो उनकी खूबसूरती को ड्रेस चार चांद लगा देती है। अगर आपने कभी इसे ना पहना हो तो एक बार जरूर ट्राई करें। आप भी हूर की परी नज़र आ सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- माधुरी दीक्षित की इन 5 खूबसूरत इयरिंग्स से लीजिए इंस्पिरेशन
फबुलस गाउन
इस तरह की ड्रेस भी आपने एक्ट्रेस को किसी खास फंक्शन में पहने हुए देखा ही होगा। किसी पार्टी में आपको गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया गया हो, या आपको कुछ लोगों के बीच में खुद को सबसे अलग दिखना हो तो फबुलस गाउन को पहना जा सकता है। ऐसी ड्रेस उन्ही लोगों पर अच्छी लगती हैं जो पतली और लंबी हो। अगर आप लंबी नहीं हैं तो इस ड्रेस को पहनकर अपना मज़ाक ना बनने दें। लंबी लड़कियों पर यह ड्रेस ऐसी लगती है जैसे जमीं पर परी उतर आई हो।
इसलिए जब भी आप कोई ड्रेस पहने तो सबसे पहले यह ध्यान रखें कि आपको किस तरह की पार्टी में शामिल होना है। कहीं फैमिली पार्टी में आप कुछ एडवांस ड्रेस के साथ पहुंच जाएंगे तो आपकी इमेज को धक्का लग सकता है।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों