चालीस की उम्र में अपने स्टाइल को करना है अपडेट, टीवी एक्ट्रेस उर्वशी के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

टीवी की चर्चित एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया स्टाइल के मामले में अव्वल नंबर पर हैं। देखें उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें।

urvashi dholakia looks style

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया वैसे तो देख भाई देख, शक्तिमान, घर एक मंदिर, मेहंदी तेरे नाम की, कॉमेडी सर्कस जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। लेकिन टीवी सीरियल कसौटी जिन्दगी की में उनके कोमोलिका के नेगेटिव किरदार को काफी पसंद किया गया। आलम यह है कि आज भी अधिकतर लोग उर्वशी को उनके असली नाम से नहीं, बल्कि कोमोलिका कहकर ही पुकारते हैं। इस सीरियल के अलावा उर्वशी बिग बॉस 6 में नजर आईं और इस सीरिज में वह विनर भी बनीं। वैसे रियल लाइफ की बात हो तो उर्वशी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद करती हैं। हालांकि अपने स्टाइल को बेहद ही अच्छे तरीके से कैरी करती हैं। अगर आप भी बढ़ती उम्र में अपने स्टाइल के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहतीं तो ऐसे में टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए देखते हैं उर्वशी के कुछ बेहतरीन लुक्स-

पहला लुक

urvashi dholakia looks inside

इस लुक में उर्वशी ने पिंक कलर का पैंट सूट पहना है। वैसे तो हर महिला पिंक कलर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं, लेकिन उर्वशी एकदम क्लासी तरीके से पिंक कलर को कैरी किया है। पिंक कलर के पैंट सूट के साथ उर्वशी ने ऑफ व्हाइट टॉप टीमअप किया है। वहीं स्टेटमेंट ईयररिंग्स और फ्रंट पफ लुक से उर्वशी ने अपने स्टाइल को कंप्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें:इन 3 वीडियो को देख आप भी यही कहेंगी थोड़ा हटकर हैं कोमोलिका

दूसरा लुक

urvashi dholakia looks inside

उर्वशी का यह लुक केजुअल होने के बाद भी काफी स्टाइलिश है। इस लुक में उर्वशी ने व्हाइट कलर की कोल्ड शोल्डर शार्ट ड्रेस कैरी की है। जिसके साथ उर्वशी ने व्हाइट शूज टीमअप किए हैं। वहीं अपने लुक को एन्हॉन्स करने के लिए उर्वशी ने गॉगल्स और हैट भी कैरी किए हैं। आप भी अगर समर्स में आउटिंग कर रही हैं तो ऐसे में उर्वशी के इस लुक से इंस्पिरेशन ली जा सकती है।

तीसरा लुक

urvashi dholakia looks inside

जो महिलाएं अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं, वह उर्वशी के इस लुक को देखें। इस लुक में उर्वशी ने मैक्सी ड्रेस के साथ प्लेड जैकेट टीमअप की है। जिसके कारण उर्वशी का एक यूनिक लुक निखरकर सामने आ रहा है। इस लुक में उर्वशी ने स्टेटमेंट नेकपीस और गॉगल्स कैरी किए हैं। वहीं हेयर्स को उन्होंने ओपन ही रखा है।

चौथा लुक

urvashi dholakia looks inside

उर्वशी का यह लुक बेहद ही इंटरस्टिंग है और किसी भी उम्र की महिला पर काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में उर्वशी ने येलो कलर के डिजाइनर लॉन्ग टॉप के साथ ब्लैक फिटिंग पैंट टीमअप की है। इसके साथ उर्वशी ने ब्लैक बूट्स टीमअप किए हैं। वहीं अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए उर्वशी ने नेकपीस और गॉगल्स भी कैरी किए है।

इसे भी पढ़ें:उर्वशी ढोलकिया उर्फ कोमोलिका ने 'कोरोनिका' बनकर ढाया कहर, देखें वीडियो


पांचवां लुक

केजुअल में उर्वशी का यह लुक भी काफी अच्छा है। इस लुक में उर्वशी ने व्हाइट कलर के हाई नेक टॉप के साथ डेनिम लूज जींस टीमअप की है। इसके साथ उर्वशी ने व्हाइट शूज भी कैरी किए हैं। वहीं एसेसरीज में उर्वशी ने वॉच और गॉगल्स को जगह दी है। ओपन हेयर्स में उर्वशी बेहद ही ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं।

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@urvashidholakia9,Insta)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP