जब भी कैज़ुअल फैशन की बात होती है तो आप कम्फर्टेबल ड्रेस ही पसंद करती होंगी। ये कूल भी होते हैं और इन्हें पहनना भी आसान होता है। अगर आप अपने ड्रेस के साथ कुछ नया ट्राय करने की प्लानिंग कर रही हैं तो हमारी आपकी सलाह है कि आप अपनी heels को हटाकर एक बार ये sneakers ट्राय करें। यहां आपका confuse और nervous होना जायज है। लेकिन don't worry क्योंकि ये बॉलीवुड का भी नया फैशन ट्रेंड बना हुआ है। करिश्मा कपूर से लेकर सोनल चौहान तक इस trend को follow कर रही हैं।
तो अब क्या सोच रही हैं? अगर आप अपनी ड्रेसेस के साथ white sneakers पहनने की प्लानिंग कर रही हैं तो एक नजर इस स्लाइडशो पर डाल लें। आपकी सारी confusion दूर हो जाएगी और आप पूरे confident के साथ ड्रेस के साथ ये sneakers carry कर लेंगी।
1कृति सेनन का गर्ल नेक्स्ट डोर look

Bollywood के लिए ये थोड़ी नई हैं लेकिन जब बात फैशन की होती है तो कृति का स्टाइल देखने लायक होता है। ज्यादातर बार आपने इन्हें ethnic या sexy ड्रेसेस में देखा होगा। लेकिन इस बार इन्होंने बहुत ही कूल gingham wrap dress के साथ white sneakers पहने हैं। जिसमें कृति काफी बिंदास और confident लग रही हैं।
2करिश्मा कपूर का वर्किंग look

फेस्टिव सीज़न जब आने वाला होता है तो करिश्मा हमेशा ethnic pieces में ही दिखती हैं। लेकिन इस बार इन्होंने अपने स्टाइल में थोड़ा बदलाव किया है। इन्होंने Pinnacle की casual shirt dress पहनी है जिसके साथ Burberry shoes carry किया है। तो इस तरह आप भी फेस्टिव सीज़न में carry कर सकती हैं ये कैज़ुअल look.
3ज़रीन खान का perfect ईवनिंग look

अगर आपको लगता है कि लिटिल ब्लैक ड्रेस हमेशा heels के साथ ही अच्छे लगते हैं तो आप गलत हैं। और ये आपको ज़रीन खान अच्छे से सिखा सकती हैं। पुराने boring heels पहनने के बजाय ज़रीन ने अपनी बेलैक ड्रेस के साथ white sneakers पहने हैं जिसमें वो काफी comfertable और cool दिख रही हैं।
Read more: वाहबिज़ दोराबजी को मिला ऑनलाइन शॉपिंग में खाली डिब्बा
4इलियाना डिक्रूज ट्रेवल के दौरान भी रखती हैं स्टाइल का ख्याल

इलियाना एक unapologetic curvy girl हैं जो कुछ भी पहनने से शर्माती नहीं। जब हमलोग ट्रेवल करते हैं तो अपने स्टाइल से थोड़ा compromise कर लेते हैं। लेकिन इलियाना ऐसा नहीं करतीं। उन्होंने Nimish Shah shirt dress के साथ white sneakers पहना है और साथ में denim jacket carry किया है जो उन्हें काफी stylish look दे रहा है।
5करीना कपूर उर्फ ‘Hot Mommy’ का dinner date look

करीना कपूर के हाल के फैशन को लोग शायद गलत कह रहे हों लेकिन उनके post pregnancy fashion में अब सबका ध्यान जा रहा है। और जाए भी क्यों ना, उनकी पसंद ही इतनी अच्छी है। उनको हाल ही में black fringe Topshop dress में देखा गया है जिसके साथ उन्होंने white sneakers पहने थे।
Read More: Confused? क्या पहने इस दिवाली, तो ट्राय करें ये ethnic outfits
6सेक्सी और कूल एक साथ लगती हैं सोनल चौहान

सोनल चौहान का नाम शायद आपको जल्दी याद ना आए लेकिन जब आप उनका ये कूल look देखेंगी तो उनकी fan बन जाएंगी। सोनल ने सोनाक्षी राज के इस red रंग के high slit top के साथ white sneakers carry किया है जो उन्हें सेक्सी के साथ कूल look दे रहा है।