छोटे परदे से बड़े परदे तक का सफर तय करने वाली मौनी रॉय की गिनती आज के समय में टॉप हीरोइनों में होती है। मौनी सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए ही इंडस्ट्री में नहीं जानी जातीं, बल्कि उनका स्टाइल भी यंग गर्ल्स को काफी इंस्पायर करता है। मौनी अक्सर अपने लेटेस्ट लुक इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं और उनका हर लुक एक से बढ़कर एक होता है।
चाहे बात केजुअल वियर की हो या फिर पार्टी की, अक्सर लड़कियां मौनी के लुक्स से इंस्पिरेशन लेती हैं और उनके स्टाइल को फॉलो करती हैं। यह उनका स्टाइलिंग सेंस ही है, जिसके कारण सिर्फ लड़के ही नहीं, लड़कियां भी मौनी को काफी पसंद करती हैं और उनकी फैन हैं।
इसे भी पढ़ें- Mouni Roy Beauty Secrets : ग्लोइंग स्किन के लिए अपनाएं ये ‘ब्यूटी रुटीन’
अगर आपको भी मौनी रॉय पसंद है और आप भी उनके लुक की फैन हैं तो आप उनके लुक्स से इंस्पिरेशन लेकर अपना वार्डरोब भी अपडेट कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको मौनी के कुछ ऐसे लुक्स दिखा रहे हैं, जो ईवनिंग पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट हैं-
बॉडीकॉन ड्रेस
इस लुक में मौनी यकीनन बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। मौनी ने पिंक कलर की शिमरी ट्यूब स्टाइल बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हैं। जिसके उपर उन्होंने ब्राउन कलर की जैकेट भी टीमअप की है। वहीं इस लुक में मौनी ने नो एसेसरीज लुक रखा है। मेकअप में मौनी ने लिप्स को लाइट पिंक और आईज को बोल्ड लुक दिया है, जो ईवनिंग पार्टी के लिए बेहतरीन मेकअप लुक है। वहीं हेयर्स में मौनी ने सॉफ्ट वेव्स लुक दिया है।
शर्ट विद यूनिक स्टाइल
अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं या फिर आपको कुछ यूनिक पहनना पसंद है तो आपको मौनी का यह स्टाइल जरूर पसंद आएगा। इस लुक में मौनी ने व्हाइट शर्ट के उपर मल्टीकलर सीक्वेंस ड्रेस पहनी है। मौनी का यह स्टाइल एकदम डिफरेंट है, जो उनके लुक को बेहद खास बना रहा है। वहीं इस लुक के साथ मौनी ने ब्लैक कलर के एंकल लेंथ बूट्स पहने हैं। मेकअप को मौनी ने लाइट रखा है और हेयर्स में पोनीटेल बनाया है।
एनिमल प्रिंट गाउन
सिंपल लुक में भी स्टाइलिश कैसे दिखा जा सकता है, यह कोई मौनी से सीखे। इस लुक में मौनी ने एनिमल प्रिंट गाउन पहना है, जिसकी नेक को डिफरेंट डिजाइन दिया गया है। वहीं गाउन में फुल स्लीव्स को भी लूज रखा गया है। मेकअप को मौनी ने लाइट रखा है और हेयर्स में ओपन हेयर लुक रखा है। मौनी का यह लुक स्टाइलिश होने के साथ-साथ बेहद एलीगेंट भी है।
निऑन आउटफिट
निऑन कलर पिछले कुछ समय से काफी ट्रेंड में हैं और मौनी ने भी इस कलर को बेहद खूबसूरती से पहना है। इस लुक में मौनी ने निऑन कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है, जो fashionismyreligion @fmrthestore ब्रांड की है। इस आउटफिट में शोल्डर पर पफ लुक है। इसके साथ मौनी ने हील्स टीमअप की है। वहीं मेकअप को मौनी ने काफी सटल रखा है और हेयर्स को मिडिल पार्टिंग के साथ ओपन रखा है।
इसे भी पढ़ें- मौनी रॉय कौन-सा street food खाती हैं कि मोटी ही नहीं होती?
गाउन लुक
मौनी का यह गाउन लुक यकीनन बेहद ब्यूटीफुल है। इस लुक में मौनी ने houseofneetalulla ब्रांड का हाईनेक गाउन पहना है। इस गाउन को और भी खास बनाने के लिए फुल स्लीव्स विद थाई स्लिट लुक दिया गया है। इस लुक में मौनी ने डायमंड नेकपीस, ईयररिंग्स और रिंग्स पहनी हैं। लाइट मेकअप और ओपन हेयर में मौनी सचमुच बेहद गार्जियस लग रही हैं।