herzindagi

गोल्ड ब्यूटी मौनी रॉय के टॉप 5 स्टाइलिश लहंगा लुक देखिये

नागिन मौनी रॉय के गोल्डन दिन शुरु हो चुके हैं। टीवी पर नागिन बनकर अपने लाखों फैंस का दिल जीतने के बाद अब मौनी रॉय ने ऐसा ब्रह्मास्त्र चलाया है कि उनकी झोली में एक साथ तीन फिल्मे हैं। ये तो सब जानते हैं कि अक्षय कुमार के साथ टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म गोल्ड आने वाली है। इसके अलावा वो डायरेक्टर आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी अहम रोल में हैं जिसमें अमिताभ बच्चन, रनबीर कपूर और आलिया भट्ट भी हैं। इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक मौनी रॉय ने तीसरी फिल्म जो साइन की है वो है दिनेश विजन की नई फिल्म मेड इन चाइना, इस फिल्म में वो एक्टर राजकुमार राव के साथ दिखेंगीं।  मौनी रॉय को ये सारी फिल्में टीवी सीरियल कसौटी से लेकर देवों के देव महादेव और नागिन में उनकी अदाकारी और गुड लुक्स के वजह से मिली हैं। मौनी रॉय इतनी हॉट हैं कि सलमान खान भी उनके फैन बन चुकी हैं। अगर आप मौनी की तरह हॉट दिखना चाहती हैं तो आप सबसे पहले उनके लहंगा स्टाइल को अच्छे से दिखें। आप भी अगर किसी पार्टी में हीरोइन की तरह ग्लैमरस दिखना पसंद करती हैं तो मौनी रॉय के ये फैशन टिप्स आपके जरुर काम आएंगें। 

Inna Khosla

Her Zindagi Editorial

Updated:- 28 Jun 2018, 17:06 IST

डिज़ाइनर गौरव गुप्ता के लहंगे में मौनी रॉय

Create Image :

मौनी रॉय ने ये लहंगा टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया की मेहंदी सेरेमनी की दौरान पहना था। फैशन डिज़ाइऩर गौरव गुप्ता के इस डि़जाइनर लहंगे में मौनी काफी हॉट दिख रही थी। आंखों में काला चशमा लगाए मौनी का ये लहंगा स्टाइल भी काफी पॉपुलर हुआ था। फुल स्लीव्स की लहंगे की चोली अंगरखा स्टाइल की थी जो कमर से काफी लूज़ थी। मौनी ने अपने इस लहंगा लुक को गले में चोकर हार, कानों में झूमके और मांग टीका पहनकर कम्पलीट किया था। 

डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लहंगे में मौनी रॉय

Create Image :

फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लहंगे तो बॉलीवुड की हर बड़ी हीरोइन के फेवरेट होते हैं। अब मौनी रॉय को ही देख लीजिए उन्होंने इस हैवी एम्ब्रॉयडेड लहंगा चोली के साथ प्लेन नेट की चुन्नी ली है। गले और कानों में कोई ज्वेलरी नहीं पहनी बस मांग टीका ही लगाया है। मौनी का ये लहंगा लुक भी काफी स्टाइलिश है। 

फैशन डिज़ाइनर अंजूल भंडारी के लहंगे में मौनी रॉय

Create Image :

अंजूल भंडाली का ये डिज़ाइनर लहंगा मौनी रॉय ने ईद के खास मौके पर पहना था। गोल्डन कलर के इस लहंगे में मौनी बेहद खूबसूरत दिख रही थी। मौनी रॉय ने इस लहंगा लुक को सिर्फ स्टेटमेंट इयररिंग पहनकर कम्पलीट किया था। मौनी ने लहंगे के दुपट्टे को ऐसे स्टाइल किया था की मौनी की पतली कमर साफ दिख रही थी।

डिज़ाइनर अनुराधा खुराना के लहंगे में मौनी रॉय

Create Image :

मौनी रॉय इस लहंगा चोली में ग्लैमरस और बोल्ड लग रही हैं। मौनी के इस बोल्ड अवतार की पिक्चर काफी वायरल हुई थी। ये लहंगा चोली मौनी रॉय के लिए फैशन डिज़ाइनर अनुराधा खुराना ने स्पेशली डिज़ाइन किया था। मौनी ने इस लहंगे के ग्लैमरस लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कोई भी ज्वेलरी नहीं पहना ना ही लहंगे के साथ कोई दुपट्टा ओढ़ा है। मौनी रॉय की नाभि पर पियरसिंग है जिसमें वो और भी हॉट लग रही हैं। 

डिज़ाइनर रोशनी चोपड़ा के लहंगे में मौनी रॉय

Create Image :

मौनी रॉय का ये ऑफ शोल्डर लहंगा फैशन डिज़ाइनर रोशनी चोपड़ा ने डिज़ाइन किया था। लहंगे की चोली तो स्टाइलिश थी ही लेकिन मौनी ने गले में चोकर नेकलेस के साथ इसे पहनकर और भी स्टाइलिश बना दिया है। मौनी ने चोकर के मैचिंग के ईयररिंग्स और मांग टीका पहनकर इस लुक को कम्पलीट किया।