herzindagi
bigg boss contestant rubina dilaik earrings look tips

एसेसरीज के जरिए क्रिएट करना है खुद का स्टाइल तो देखें बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट रूबीना दिलैक के यह ईयररिंग्स लुक

रूबीना दिलैक बिग बॉस 14 की बेहद ही स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी हैं। खासतौर से, उनके ईयररिंग्स एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करते हैं।
Editorial
Updated:- 2020-12-22, 17:07 IST

छोटी बहू और शक्ति अस्तित्व के अहसास की जैसे टीवी के पॉपुलर सीरियल में बतौर लीड रोल प्ले कर चुकी रूबीना दिलैक इन दिनों बिग बॉस के घर में हैं। बिग बॉस 14 में उनका गेम हर किसी को काफी पसंद आ रहा है और वह एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में सामने आई हैं। बिग बॉस में वह अपना पक्ष खुलकर रखती हैं और इसलिए उनका स्वभाव व गेम खेलने के तरीके के कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ती जा रही है। लेकिन एक ओर जहां रूबीना अपने गेम के कारण काफी पॉपुलर हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर उनका स्टाइल भी लाजवाब है।

वह अपने आउटफिट से लेकर एसेसरीज को बेहद ही यूनिक तरीके से स्टाइल करती हैं। खासतौर से रूबीना के एसेसरीज वार्डरोब में स्टाइलिश ईयररिंग्स का एक बिग कलेक्शन है। वह स्टड से लेकर लॉन्ग ईयररिंग्स, झूमके आदि अपने आउटफिट के साथ स्टाइल करती हैं। ऐसे में अगर आप भी ईयररिंग्स के जरिए अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं तो रूबीना दिलैक के एसेसरीज वार्डरोब से इंस्पिरेशन ले सकती हैं-

हूप्स ईयररिंग्स

bigg boss contestant rubina dilaik earrings look inside

रूबीना का यह हूप्स ईयररिंग्स काफी स्टाइलिश है। इस लुक में रूबीना ने टॉप विद स्कर्ट के साथ बिग हूप्स को कैरी किया है। बेलोफॉक्स ब्रॉन्ड के इन ईयररिंग्स के साथ रूबीना ने बोल्ड लिप्स लुक रखा है, जो बेहद ही स्टनिंग लग रहा है।

सिल्वर हूप्स ईयररिंग्स

bigg boss contestant rubina dilaik earrings look inside

इस लुक में रूबीना ने क्रॉप टॉप विद जैकेट के साथ knickknacknook ब्रांड के स्टेटमेंट ईयररिंग्स को कैरी किया है। लॉन्ग चेन विद हूप्स एक डिफरेंट स्टाइल क्रिएट कर रहा है। अगर आप आउटिंग पर जा रही हैं तो ऐसे में आप रूबीना के इस ईयररिंग स्टाइल को अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: लहंगे के साथ लेटेस्ट डिज़ाइन के ईयरिंग पहनकर दिखें और भी स्टाइलिश

रेड ईयररिंग्स

bigg boss contestant rubina dilaik earrings look inside

अगर आप किसी पार्टी के लिए एक स्टाइलिश ईयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो रूबीना का यह लुक देखें। इस लुक में रूबीना ने अपने आउटफिट के साथ बेलोफॉक्स ब्रांड के रेड लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स को कैरी किया है। मेकअप को उन्होंने न्यूड ही रखा है और उनके ईयररिंग्स सबका ध्यान खींच रहे हैं।

लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स

bigg boss contestant rubina dilaik earrings look inside

अगर आप केजुअल्स में भी स्टाइलिश ईयररिंग्स कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में रूबीना के इस ईयररिंग को देखें। इस लुक में रूबीना ने बेलोफॉक्स ब्रांड के Margaret स्टेटमेंट ईयररिंग्स को अपने आउटफिट के साथ टीमअप किया है।

 

स्टड ईयररिंग्स

bigg boss contestant rubina dilaik earrings look inside

यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार बिग या लॉन्ग ईयररिंग्स को ही अपने स्टाइल का हिस्सा बनाएं। स्टड ईयररिंग्स भी उतने ही अच्छे लगते हैं। इस लुक में रूबीना ने fashionjewellery_21 ब्रांड की ज्वैलरी को स्टाइल किया है। चोकर के साथ स्टड बेहद ही ब्यूटीफुल लग रहे हैं।

पर्पल ईयररिंग्स

bigg boss contestant rubina dilaik earrings look inside

रूबीना के यह ईयररिंग्स इंडियन वियर से लेकर वेस्टर्न वियर के साथ बेहद अच्छे लगेंगे। इस लुक में रूबीना ने बेलोफॉक्स ब्रांड के  purple Cassandra स्टेटमेंट ईयररिंग्स को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। इस ईयररिंग्स के साथ रूबीना ने मेकअप में बोल्ड लिप्स लुक कैरी किया है।

 

इसे भी पढ़ें: इन ईयरिंग्स से आने वाले शादी के सीज़न में लगाएं अपनी खूबसूरती में चार चांद

चांदबाली ईयररिंग्स

bigg boss contestant rubina dilaik earrings look inside

इंडियन वियर आउटफिट के साथ अगर आप एक स्टाइलिश ईयररिंग्स कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आप रूबीना की तरह गोल्ड टोन्ड बिग स्टेटमेंट चांदबाली ईयररिंग्स को पहन सकती हैं। इस लुक में रूबीना ने knickknacknook ब्रांड के ईयररिंग्स को पिंक सूट के साथ कैरी किया है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@insta)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।