Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    शॉर्ट अनारकली के साथ प्लाजो पैंट्स में दिखेंगी आकर्षक, देखें डिजाइंस

    अनारकली कुर्ती को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इसे हमेशा अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही स्टाइल करना चाहिए ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।
    author-profile
    Updated at - 2023-03-02,17:23 IST
    Next
    Article
    stylish short anarkali with palazzo pants in hindi

    स्टाइलिश दिखना हम सभी काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। वहीं रोजाना बदलते इस फैशन ट्रेंड में आजकल शॉर्ट अनारकली स्टाइल कुर्ती के साथ  प्लाजो पैंट्स को काफी पसंद किया जा रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसे तरह-तरह से स्टाइल कर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 

    बता दें कि इस तरह का आउटफिट आप किसी भी शादी व फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। अगर आप भी इसे अपने लिए स्टाइल करने का सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं शॉर्ट अनारकली स्टाइल कुर्ती के साथ प्लाजो पैन्ट्स के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी अमेजिंग स्टाइलिंग टिप्स ताकि आपका लुक दिखें अप-टू-डेट।

    फ्रिंज वर्क स्लीव्स के साथ 

    gauhar khan  wearing sharara set

    हाथों से की गई इस कढ़ाई वाले शरारा सेट को डिजाइनर देवकी ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का मिलता-जुलता आउटफिट आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ब्लैक कलर साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका)

    HZ Tip : इस तरह के आउटफिट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही स्टड्स इयररिंग्स के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

     इसे भी पढ़ें : मीरा राजपूत के कातिलाना लुक्स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

    टॉप स्टाइल अनारकली कुर्ती के साथ 

    aditi rao hydari wearing short anarakali

    इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर रिधि महरा ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह के मिलते-जुलते शरारा सेट को आप घर पर रखी पुरानी साड़ी से भी बना सकती हैं। वहीं ऐसा आउटफिट आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

    HZ Tip : ऐसे आउटफिट के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

      इसे भी पढ़ें : बढ़ती उम्र में शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल

    मिड लेंथ फ्लोरल अनारकली कुर्ती

    aditi rao hydari wearing floral sharara set

    फ्लोरल पैटर्न तो एवरग्रीन फैशन का हिस्सा है। बता दें कि इस खूबसूरत फ्लोरल आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड प्रिंट्स बाई राधिका ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का शरारा सेट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार)

    HZ Tip : ऐसी कुर्ती और शरारा के साथ आप बालों के लिए आप फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही गले से लगे चोकर सेट और मैचिंग गोल डिजाइन के इयररिंग्स वाला ज्वेलरी सेट पहन सकती हैं।

     

    अगर आपको हमारे दिखाए गए शॉर्ट अनारकली स्टाइल कुर्ती के साथ प्लाजो पैन्ट्स के ये लेटेस्ट डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi