बढ़ती उम्र में शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल

अपनी उम्र के हिसाब से स्टाइलिंग करनी जरूरी होती है ताकि आपका लुक स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आए। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं और उसी हिसाब से स्टाइलिंग कर सकती हैं।

shilpa shetty saree looks in hindi

आजकल साड़ी के नए से नए डिजाइंस आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं हर छोटे-बड़े फंक्शन के लिए हम और आप साड़ी पहनना काफी पसंद करते ही हैं।

बात अगर स्टाइलिश साड़ी लुक की करें तो आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने खूबसूरत लुक्स को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं और फैंस का दिल जीत रही हैं। अगर आप भी अपने बजट में शिल्पा शेट्टी की तरह साड़ी में लाजवाब दिखना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको शिल्पा शेट्टी के स्टाइलिश लुक्स तो दिखाएंगे और बताएंगे उससे जुड़ी कूल स्टाइलिंग टिप्स ताकि आप दिखे खूबसूरत।

प्रिंटेड साड़ी में शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty wearing printed saree

डेलीवियर से लेकर पार्टी में जाने तक के लिए आजकल प्रिंटेड पैटर्न को पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड JJ VALAYA ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसा साड़ी लुक आपको मार्केट में करीब 1500 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (ब्लैक कलर साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका)

HZ Tip : ऐसी साड़ी लुक को आप सिल्वर ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लो पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके अलावा मॉडर्न लुक पाने के लिए बेल्ट स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

इंडो-वेस्टर्न साड़ी में शिल्पा शेट्टी

shilpa shetty wearing indo western saree

इस रेडीमेड इंडो-वेस्टर्न स्टाइल साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Itrh ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती शिमर साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप मिनिमल ज्वेलरी लुक को कैरी कर सकती हैं और हाथों में ब्रेसलेट के साथ लुक को कम्प्लीट कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं लाजवाब तो कैटरीना कैफ से लें इंस्पिरेशन

प्लेन साड़ी में शिल्पा शेट्टी

प्लेन साटन साड़ी आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस खूबसूरत साड़ी और ब्लाउज को डिजाइनर ब्रांड Qbi ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में तकरीबन 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip :ऐसी साड़ी के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल करें। साथ ही आप बोल्ड ब्लैक कलर के काजल के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको बॉलीवुड एक्ट्रेसेस शिल्पा शेट्टी के साड़ी लुक्स और उसे स्टाइलिश बनाने के टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP