herzindagi
kriti sanon glamorous saree looks in hindi

कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

सेलिब्रिटी लुक पाने के लिए आपको स्टाइलिंग करते समय लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही एक्सेसरीज को चुनना चाहिए ताकि आप अप-टू-डेट नजर आए।
Updated:- 2023-02-08, 18:17 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट ट्रेंड सभी चीजों को स्टाइल भी करते हैं। वहीं स्टाइलिश दिखने की बात करें तो कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस किसी दूसरे से कम बिल्कुल भी नहीं है। वहीं आजकल एक्ट्रेस कृति सैननअपने कातिलाना अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं। बता दें कि इनके लुक्स सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होते नजर आ रहे हैं।

अगर आप भी कृति सैनन के इन साड़ी लुक्स को पसंद कर रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कृति सैनन के कुछ ऐसे स्टाइलिश साड़ी लुक्स जिसे आप भी कर सकती हैं किसी भी फंक्शन के लिए रीक्रिएट और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

फ्रिल साड़ी में कृति

 ()

आजकल इस तरह की स्टाइलिश साड़ी काफी चलन में है। बता दें कि इसे डिजाइनर जैनाब सलमान डिजाइन किया गया है, लेकिन ऐसी साड़ी आपको लोकल मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह का साड़ी लुक आप फेयरवेल पार्टी के लिए या कॉकटेल पार्टी के लिए चुन सकती हैं। साथ ही ऐसे लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें और ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें।

इसे भी पढ़ें : क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस

सीक्वेन साड़ी में कृति

 ()

कृति की पहनी हुई यह साड़ी डिजाइनर आकांशा गजरिया ने डिजाइन की है। वहीं इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

HZ Tip : इस तरीके की साड़ी के साथ आप अनकट डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो इस तरह के साड़ी लुक के साथ मेकअप के लिए ड्युई बेस चुनें और ब्लश पिंक कलर को मेकअप के लिए चुनें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

प्रिंटेड साड़ी में कृति

 ()

इस तरह का मल्टी-कलर लुक आप रोजाना के लिए चुन सकती हैं। बता दें कि कृति सैनन की यह साड़ी डिजाइनर रणबीर मुख़र्जी द्वारा डिजाइन की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (नेट साड़ी के डिजाइंस)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप ज्वेलरी के लिए सिल्वर या एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही आप बालों के लिए ओपन फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।  

 

इसी के साथ अगर आपको कृति सनोन  के ये कातिलाना साड़ी लुक और उसे स्टाइल करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।