मीरा राजपूत के कातिलाना लुक्स को आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

स्टाइलिश दिखने के लिए आपको लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से भी कपड़ों पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए आप एक्ट्रेससेस के भी प्रेरणा ले सकती हैं।

mira rajput kapoor ethnic looks in hindi

स्टाइलिश दिखने के मामले में आजकल कोई भी एक्ट्रेस किसी दूसरी से कम नहीं है। इसके लिए ये एक्ट्रेसेस आए दिन नए से नए फैशन ट्रेंड को भी फॉलो करना पसंद करती हैं। वहीं आजकल शहीद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत कपूर अपने कातिलाना लुक्स से सोशल मीडिया पर अपनी काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

बता दें कि इन स्टाइलिश लुक्स को आप भी अपने लिए रीक्रिएट कर सकती हैं और वो भी अपने बजट के अन्दर। अगर आप भी मीरा के इन लुक्स से प्रभावित हुई हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं मीरा राजपूत कपूर के कुछ स्टाइलिश एथनिक लुक्स। साथ ही बताएंगे उसे रीक्रिएट करने की कुछ कूल टिप्स ताकि आप खूबसूरत नजर आए।

पीच साड़ी

mira kapoor in peach saree

आजकल पेस्टल कलर काफी चलन में है। यह खूबसूरत साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई है,लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।(ब्लैक कलर साड़ी को स्टाइल करने का आसान तरीका)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए लो बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही उसे गजरे की मदद से स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।इसे भी पढ़ें :बढ़ती उम्र में शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश दिखने के लिए साड़ी को इन तरीकों से करें स्टाइल

शरारा सेट

mira kapoor in sharara set

देखने में इस तरह का लुक काफी ग्लैमरस नजर आता है। बता दें कि इस खूबसूरत शरारा सेट को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह का आउटफिट आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के शरारा सेट के साथ आप कानों में हैवी झुमके पहन सकती हैं। साथ ही हैवी फिंगर रिंग के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :कृति सैनन के ग्लैमरस साड़ी अवतार कर देंगे आपके दिल पर वार

बैज कलर साड़ी

beige colour saree

बैज कलर एक क्लासी लुक देने में मदद करता है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (कैटरीना कैफ के साड़ी लुक्स)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही ऐसी साड़ी के साथ आप बालों के लिए फ्रंट ब्रेड हेयर स्टाइल बनाकर बचे बालों के लिए बन बना सकती हैं।

अगर आपको हमारे दिखाए गए मीरा राजपूत कपूर के स्टाइलिश एथनिक लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP