herzindagi
saree design for haldi ceremony

दिखना है हल्दी सेरेमनी में सबसे अलग और खूबसूरत तो साड़ी के ये खूबसूरत डिजाइंस करें ट्राई

Saree Styling Tips: स्टाइलिश दिखने के लिए आपको ट्रेडिशनल लुक के साथ ज्वेलरी को नेकलाइन के हिसाब से स्टाइल करना चाहिए।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-30, 17:09 IST

शादी से जुड़ा हर फंक्शन खास होता है। वहीं प्री-वेडिंग की बात करें तो हल्दी सेरेमनी के लिए अक्सर प्लेन या मिनिमल डिजाइन के पैटर्न वाली साड़ी को पहना जाता है। इसके लिए खासकर येलो कलर को पसंद किया जाता है, लेकिन थीम के हिसाब से भी आपको कई डिजाइन और कलर की साड़ी आसानी से मिल जाएगी।

साड़ी को स्टाइल करने के कई तरीके होते हैं। वहीं इसके लिए आपको बॉडी टाइप का भी खास ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं हल्दी सेरेमनी में पहनने के लिए साड़ी के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ आसान टिप्स।

फ्लोरल साड़ी डिजाइन 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Hegde (@hegdepooja)

हल्दी लुक के लिए फ्लोरल डिजाइन की साड़ी डिजाइन बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस खूबसूरत डिजाइन की साड़ी को डिजाइनर Pink City by Sarika ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अपनी बेटी के हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए चुनें साड़ी के ऐसे डिजाइंस

मल्टी कलर साड़ी डिजाइन 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by S U K R I T I G R O V E R (@sukritigrover)

हल्दी और मेहंदी लुक के लिए अगर आप येलो कलर को स्टाइल नहीं करना चाहती हैं तो इस तरीके के मल्टी कलर डिजाइन की साड़ी को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Vastra ने डिजाइन की है।

यह विडियो भी देखें

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप ऑक्सीडाइज डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें: मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह से पहनें पिंक कलर की साड़ी

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka Mohan (@priyankaamohanofficial)

मिनिमल डिजाइन की साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह के गोटा-पट्टी बॉर्डर साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इस मजेंटा कलर साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Raw Mango द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। 

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल बनाएं।

 

अगर आपको हल्दी सेरेमनी के लिए साड़ी के लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।