herzindagi
saree for bride mom for haldi function

अपनी बेटी के हल्दी फंक्शन में पहनने के लिए चुनें साड़ी के ऐसे डिजाइंस

साड़ी खरीदने के लिए सबसे पहले लेटेस्ट डिजाइन और पैटर्न को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप सही तरीके से स्टाइलिंग कर पाएं।
Editorial
Updated:- 2022-12-23, 17:03 IST

अपनी बेटी की शादी में किसी भी तरह की कमी न रहे। इसका ख्याल हर मां रखती हैं और इसके लिए खास तैयारियां भी करती हैं। वहीं इन सब तैयारियों और शॉपिंग के चलते कई बार वे अपने लिए कुछ भी तस्सली से नहीं चुन पाती हैं।

शादी से जुड़ा हर फंक्शन खास होता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ ऐसे डिजाइंस जिन्हें आप अपनी बेटी के हल्दी सेरेमनी के समय कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।

साटन साड़ी

satin saree for haldi

इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल स्टाइल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन से लेकर बन हेयर स्टाइल तक को चुन सकती हैं। (कांजीवरम साड़ी के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह के लुक में चार चांद लगाने के लिए आप बैकलेस ब्लाउज को कैरी करें। ऐसा करने से आपका सिंपल प्लेन लुक बेहद आकर्षक बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन

पैठनी सिल्क साड़ी

paithani silk saree

इस तरह की साड़ी महाराष्ट्रा में बनाई जाती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहन सकती हैं। साथ ही पोटली बैग को कैरी कर अपना लुक आकर्षक बना सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको लगभग 5000 रुपये तक में मिल जाएगी।

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप ब्लाउज के लिए प्लेन ग्रीन या पिंक कलर का ब्लाउज चुनें और इसके अलावा आप चाहे तो गोटा-पट्टी का इस्तेमाल कर ब्लाउज को परफेक्ट लुक दे सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें : इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

प्रिंटेड साड़ी

printed saree for haldi

अगर आप लाइट वर्क में कुछ कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह की प्रिंटेड साड़ी ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में मिल जाएगी। (साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप साटन के ब्लाउज को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी के साथ आप मेकअप के लिए ग्लॉसी पिंक कलर जको चुनें और बेस मेकअप को ड्युई रखें। साथ ही इस तरह का लुक दिन के समय के लिए परफेक्ट रहेगा।

 

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये अपनी बेटी की हल्दी सेरेमनी के लिए पहनने वाले ये साड़ी डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : karagiri,koskii, zaribanaras, oneminutesaree 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।