मेहंदी फंक्शन के लिए इस तरह से पहनें पिंक कलर की साड़ी, दिखेंगी यूनीक

खूबसूरत दिखने के लिए आपको हमेशा सही तरीके से अपने ऑउटफिट को स्टाइल करना चाहिए।

mrunal thakur in saree

मॉडर्न और स्टाइलिश दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए हम नए से नए फैशन ट्रेंड को फॉलो करने से पीछे नहीं हटते हैं। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने नए से नए लुक्स आए दिन सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में आया मृणाल ठाकुर का साड़ी लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।बता दें कि अगर आप अपनी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन के लिए कोई आउटफिट ढूंढ रही हैं तो इस तरीके की साड़ी आपके मेंहदी फंक्शन के लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। तो आइए जानते है कैसे आप कर सकती हैं इसे स्टाइल।

ऑउटफिट

बता दें कि यह साड़ी डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन की गई है। इसमें गोल्डन कलर की एम्‍ब्रॉयडरी भी की गई है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसी साड़ी हर बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहती है, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं तो ब्लाउज के लिए आप फुल स्लीव्स के ब्लाउज को चुन सकती हैं। साथ ही बैकलेस ब्लाउज के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं। (मैरून कलर सूट डिजाइंस)

jewellery of mrunal thakur

ज्वेलरी

ऐसी साड़ी के साथ आप मोती वाला चोकर सेट ट्राई कर सकती हैं। वहीं अगर आप चोकर कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आप केवल हैवी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप कुंदन वर्क को चुनें। इसके अलावा आप पिंक कलर के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को ही चुनें। ऐसा करने से आपका मेहंदी लुक खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा।

mrunal thakur makeup

मेकअप

ऑउटफिट का कलर काफी लाउड है तो आप मेकअप के लिए सटल और सोबर लुक ही चुनें। इसके लिए आप नो मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं। साथ ही अगर आप फ्रेश और ड्युई मेकअप पसंद करती हैं या फंक्शन दिन के समय है तो आप ग्लॉसी पिंक कलर के मेकअप लुक भी चुन सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा।(ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

इसे भी पढ़ें :साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल

mrunal thakur hair style

हेयर

ऐसे ऑउटफिट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल से लेकर बन हेयर स्टाइल तक को चुन सकती हैं। बता दें कि अगर आप ओपन हेयर स्टाइल चुन रही हैं तो फ्रंट ब्रेड या ट्विस्टिंग ब्रेड को चुन सकती हैं। वहीं अगर आप बन हेयर स्टाइल पसंद करती हैं तो स्लीक स्टाइल को चुनें और उसे गजरे की लेयर से सजा लें। साथ ही आप अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो आप मेसी बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये मेंहदी फंक्शन के लिए साड़ी स्टाइल करने की टिप्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image courtesy : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP