herzindagi
neckline designs for saree blouse

सिंपल ब्लाउज को देना है स्टाइलिश लुक तो इन नेकलाइन डिजाइंस को करें ट्राई

स्टाइलिश लुक पाने के लिए बॉडी के टाइप के अनुसार कपड़े पहनना और स्टाइल करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2024-05-29, 14:00 IST

किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सही स्टाइलिंग का रोल अहम होता है। बदलते दौर में आजकल बॉडी शेप के अनुसार स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। वहीं सूट हो या साड़ी लगभग सभी तरह की आउटफिट्स में नेकलाइन के कई डिजाइन चुनते हैं और नेकलाइन को चुनते समय आपको अपनी गर्दन की शेप का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि पहनें हुए कपड़े आप पर सूट करें।

तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी नेकलाइन्स जो आपको स्लिम लुक देने में मदद करेंगी और आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप में भी दिखायेगी। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-

स्वीटहार्ट नेकलाइन 

sweetheart neckline

स्वीटहार्ट नेकलाइन एवरग्रीन फैशन में रहती है। वहीं इसमें आप थोड़े डीप नेकलाइन को चुनें। ऐसा करने पर ब्रेस्ट साइज भी शेप में नजर आएगा, जिससे आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में भी काफी मदद होगी। ध्यान रहे कि आप इस तरह की नेकलाइन की फिटिंग को लूज न रखें।

इसे भी पढ़ें: Fashion Tips: बैकलेस ब्‍लाउज पहनते वक्‍त ध्‍यान रखें ये 5 बातें

स्क्वायर नेकलाइन 

square neckline

सिंपल और एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो इस तरह से स्क्वायर नेकलाइन को चुन सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ आप गले में चोकर सेट और मैचिंग स्टड्स को पहनें। साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ में पहन सकती हैं। यह आपके कंधों को सही शेप देने में मदद करेगा।

राउंड नेकलाइन 

round neckline

सबसे सिंपल, लेकिन सबसे ज्यादा पहने जाने वाली नेकलाइन है। वहीं इस तरह की नेकलाइन में अगर आपकी बाजू हैवी है तो फुल स्लीव्स को बनवाएं अन्यथा आप नूडल स्ट्रैप या प्लेन मीडियम चौड़ी पट्टी स्ट्रैप को भी बनवा सकती हैं। बैक के लिए भी आप इसी तरह के राउंड नेकलाइन को चुनें।

इसे भी पढ़ें: स्लीवलेस ब्लाउज पहनने का है मन, तो इन तरीकों से करवाएं स्टिच

वी-नेकलाइन डिजाइन  

v neck line

वी-शेप में आपको कई डिजाइन और लेंथ की नेकलाइन देखने को मिलेगी। वहीं इस तरह की नेकलाइन को परफेक्ट लुक देने और स्लिम लुक पाने के लिए आप डीप वी-नेकलाइन को चुनें। साथ ही, नेकलाइन की चौड़ाई कम से कम रखें। ऐसा करने पर आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में मदद मिलेगी।

यह विडियो भी देखें

 

अगर आपको स्लिम लुक पाने के लिए नेकलाइन के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें। 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।