किसी भी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए सही स्टाइलिंग का रोल अहम होता है। बदलते दौर में आजकल बॉडी शेप के अनुसार स्टाइलिंग करना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए। वहीं सूट हो या साड़ी लगभग सभी तरह की आउटफिट्स में नेकलाइन के कई डिजाइन चुनते हैं और नेकलाइन को चुनते समय आपको अपनी गर्दन की शेप का खास ख्याल रखना चाहिए ताकि पहनें हुए कपड़े आप पर सूट करें।
तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी नेकलाइन्स जो आपको स्लिम लुक देने में मदद करेंगी और आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप में भी दिखायेगी। साथ ही, बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स-
स्वीटहार्ट नेकलाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन एवरग्रीन फैशन में रहती है। वहीं इसमें आप थोड़े डीप नेकलाइन को चुनें। ऐसा करने पर ब्रेस्ट साइज भी शेप में नजर आएगा, जिससे आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में भी काफी मदद होगी। ध्यान रहे कि आप इस तरह की नेकलाइन की फिटिंग को लूज न रखें।
इसे भी पढ़ें:Fashion Tips: बैकलेस ब्लाउज पहनते वक्त ध्यान रखें ये 5 बातें
स्क्वायर नेकलाइन
सिंपल और एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो इस तरह से स्क्वायर नेकलाइन को चुन सकती हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ आप गले में चोकर सेट और मैचिंग स्टड्स को पहनें। साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ में पहन सकती हैं। यह आपके कंधों को सही शेप देने में मदद करेगा।
राउंड नेकलाइन
सबसे सिंपल, लेकिन सबसे ज्यादा पहने जाने वाली नेकलाइन है। वहीं इस तरह की नेकलाइन में अगर आपकी बाजू हैवी है तोफुल स्लीव्सको बनवाएं अन्यथा आप नूडल स्ट्रैप या प्लेन मीडियम चौड़ी पट्टी स्ट्रैप को भी बनवा सकती हैं। बैक के लिए भी आप इसी तरह के राउंड नेकलाइन को चुनें।
इसे भी पढ़ें:स्लीवलेस ब्लाउज पहनने का है मन, तो इन तरीकों से करवाएं स्टिच
वी-नेकलाइन डिजाइन
वी-शेप में आपको कई डिजाइन और लेंथ की नेकलाइन देखने को मिलेगी। वहीं इस तरह की नेकलाइन को परफेक्ट लुक देने औरस्लिम लुकपाने के लिए आप डीप वी-नेकलाइन को चुनें। साथ ही, नेकलाइन की चौड़ाई कम से कम रखें। ऐसा करने पर आपकी बॉडी को परफेक्ट शेप मिलने में मदद मिलेगी।
अगर आपको स्लिम लुक पाने के लिए नेकलाइन के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों