विंटर वेडिंग लुक के लिए बेस्ट हैं फुल स्लीव्स के ये ब्लाउज डिजाइंस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

ब्लाउज को स्टाइल करने के लिए नेकलाइन को फेस शेप और बॉडी टाइप के हिसाब से चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

full sleeves blouse designs for winter wedding

साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ ब्लाउज को स्टाइल किया जाता है और इसके कई डिजाइंस आपको ऑनलाइन से लेकर ऑफ़लाइन स्टोर्स तक में मिल जाएंगे। वहीं फैशन का दौर तेजी से बदल रहा है और कुछ न कुछ नया और बेहतर मार्केट में देखने को नजर आ रहा है।

परफेक्ट वेडिंग लुक पाने के चक्कर में कई बार हम मौसम को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन सर्दी के मौसम में अब स्टाइलिश दिखने के लिए आप स्लीव्स वाले ब्लाउज को भी पहन सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं फुल स्लीव्स ब्लाउज के कुछ नए और स्टाइलिश डिजाइंस जो आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे।

ए-लाइन स्टाइल स्लीव्स डिजाइन

सिंपल और एलिगेंट स्टाइल की स्लीव्स बनवाना चाहती हैं तो इस तरह की फ्लेयर वाली ए-लाइन डिजाइन की स्लीव्स को बनवा सकती हैं। इस खूबसूरत डिजाइनर ब्लाउज को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का रेडीमेड डिजाइन का ब्लाउज आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी से लेकर लहंगा स्कर्ट या बेल बॉटम शरारा के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ चुनें फुल स्लीव्स ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस

गोटा-पट्टी डिजाइन स्लीव्स डिजाइन

एक बार फिर से गोटा-पट्टी वर्क लेस चलन में नजर आ रही है। ग्लास नेकलाइन वाले इस खूबसूरत वेलवेट ब्लाउज को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन साटन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही गोटा-पट्टी वर्क आप नेकलाइन पर भी करवाएं।

HZ Tip: इस तरह के लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप स्लीक हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

हैंगिंग स्लीव्स डिजाइन

स्टाइलिश और मॉडेस्ट लुक एक साथ पाने के लिए आप इस तरह के कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज के साथ जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं और जैकेट की स्लीव्स के लिए इस तरह की हैंगिंग स्टाइल स्लीव्स चुन सकती हैं। इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए लो मेसी लुक पोनी टेल हेयर स्टाइल को चुनें।

अगर आपको विंटर वेडिंग लुक के लिए फुल स्लीव्स के ये ब्लाउज डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP