Karwa Chauth 2023: स्लिम लुक पाने के लिए सिल्क साड़ी के ये नए डिजाइंस लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद, करवाचौथ के लिए करें ट्राई

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को भी समझना बेहद जरूरी होता है।

karwa chauth  silk saree design

How To Style Silk Saree: करवाचौथ का दिन सुहागनों के लिए बेहद खास होता है। दिन दिन सुहागने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और पूजा करती हैं। वहीं इस दिन हम ज्यादातर साड़ी को ही पहनना पसंद करते हैं।

लुक को खास बनाना चाहती हैं तो सिल्क डिजाइन की साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सिल्क साड़ी के कुछ खास डिजाइंस जिन्हें आप इस करवाचौथ के मौके पर पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।

फुल वर्क बनारसी सिल्क साड़ी (Banarasi Silk Saree)

Banarasi Silk Saree

लैवेंडर कलर आजकल काफी चलन में है और इस सिल्क साड़ी को डिजाइनर Zari Banaras द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन या ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :अंकिता लोखंडे का साड़ी कलेक्शन है लाजवाब, आप भी करें रीक्रिएट

बॉर्डर वर्क सिल्क साड़ी (Border Work Silk Saree Design)

Border Work Silk Saree Design

मिनिमल डिजाइन की सिल्क साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो यह चौड़े बॉर्डर वाली यह साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस खूबसूरत सिल्क साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Soho Begum द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस खूबसूरत साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों में बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरे की मदद से आकर्षक लुक दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनने में होती है परेशानी? तो डॉली जैन के बताए ये आसान स्टेप्स आएंगे काम

पटोला डिजाइन सिल्क साड़ी (Patola Design Silk Saree Design)

अगर आप कम वजन में भरी हुई साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके की प्रिंटेड पटोला साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर ब्रांड D Sons Patola Art द्वारा डिजाइन की गई है।

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप सिंपल स्लीक हेयर बन बना सकती हैं। साथ ही ज्वेलरी के लिए आप कानों में झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं।

अगर आपको स्लिम लुक पाने के लिए सिल्क साड़ी के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP