मेरा कर्वी फिगर है और मेरा ध्यान पेट से ज्यादा बाजुओं पर रहता है। मैं स्लीवलेस या छोटी स्लीव्स वाली ड्रेस पहनते वक्त अक्सर असहज महसूस करती हूं और मुझे यकीन है कि मेरी जैसी और महिलाएं भी होंगी। हमें स्लीवलेस ड्रेसेस अच्छी बहुत लगती हैं, लेकिन मोटे और लटकती चर्बी वाले बाजुओं के डर से ऐसी ड्रेसेस नहीं पहन पाती हैं।
हर लड़की की तरह हम भी अपना बेस्ट दिखना चाहते हैं। वजन कम न करने के बाद भी एक स्लिमर इफेक्ट मिल जाए, इसके लिए क्या-क्या नहीं करते हैं। ऐसे में घर में कोई शादी पड़ जाए, तो चिंता गहरी हो जाती है। अब अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन है और आपको इन मोटी बाजुओं को छुपाना है तो इन अमेजिंग स्टाइलिंग टिप्स को आजमाकर देखें।
ऑफ शोल्डर पहनें
ड्रेसेस, सूट्स लहंगा या कोई भी आउटफिट तैयार करें तो ध्यान रखें कि अट्रैक्शन आपके हाथों से ज्यादा आपकी गर्दन और कंधे पर जाए। ऑफ शोल्डर या बोट नेक बनाकर पहनें और इससे फोकस आपके कंधे और गर्दन पर आएगा
पफ स्लीव्स न पहनें
ऐसी स्लीव्स न पहनें जिनसे आपके हाथों पर ही वॉल्यूम बढ़े। बैलून या पफ स्लीव्स देखने में अच्छी लगती है और लुक को भी स्टाइलिश दिखाती है, लेकिन ये स्लीव्स आपके हाथों को और भी ज्यादा भारी दिखाएंगी।
इसे भी पढ़ें: स्लीवलेस आउटफिट में मोटी बाहों को कैसे दिखाएं पतला, जानें कुछ आसान फैशन हैक्स
ब्लाउज या टॉप स्लीव लेंथ
कुछ महिलाएं हाफ स्लीव्स पहनना ज्यादा प्रीफर करती हैं। हाफ स्लीव्स की लेंथ आपके हाथ के भारी हिस्से पर खत्म होती है, जो हाथ को और भी ज्यादा भरा-भरा दिखाता है। अगर आपके बाजू मोटे हैं और आप एक स्लिमर इफेक्ट चाहती हैं, तो स्लीव्स की लेंथ 3/4 रखें। इससे ज्यादा स्लीव लेंथ हो, तो ध्यान आपकी कलाई पर जाता है।
लेस फैब्रिक स्लीव्स पहनें
पूरी तरह से हाथों को कवर भी नहीं करना है और हाथ की चर्बी भी छुपानी है, तो फिर लेस फैब्रिक या ट्रांसपेरेंट फैब्रिक के स्लीव्स आपके आउटफिट्स को खूबसूरत भी बनाएंगी और आपके हाथ भी फ्लैबी नहीं दिखेंगे (स्लीव्स ब्लाउज डिजाइंस)।
बड़े और बोल्ड प्रिंट्स से बचें
आपको बड़े-बड़े प्रिंट्स पहनने का शौक है, तो बिल्कुल पहनें मगर स्लीव्स पर भारी काम और प्रिंट्स से बचें। स्लीव्स पर किया गया हैवी वर्क या बड़े प्रिंट्स वॉल्यूम जोड़ते हैं। आपकी स्लीव्स पर संजीदा, सॉफ्ट और हल्का वर्क होना चाहिए (हैवी ब्लाउज डिजाइन्स)।
लूज और फुल स्लीव्स केप्स
View this post on Instagram
आजकल केप्स बड़े ट्रेंड में हैं और लहंगे, ड्रेसेस या अन्य आउटफिट्स के साथ इन्हें पहनने का भी चलन शुरू हुआ है। अगर आप भी फुल या लूज स्लीव्स वाले केप पहन रही हैं, तो यह अच्छा ऑप्शन है। ऐसी स्लीव्स में एक इल्यूजन क्रिएट होगा और आपके हाथ लंबे दिखते हैं।
इसे भी पढ़ें: अगर जरूरत से ज्यादा पतली हैं बाहें तो ये स्टाइल हैक्स करेंगे आपकी मदद
क्रोशिया आउटफिट्स/ स्लीव्स ट्राई करें
इस गर्मी में क्रोशिया के कपड़े फिर एक बार बड़ा ट्रेंड बनकर उभरेंगे। अपने हाथों को छिपाने के लिए ऐसी ड्रेसेस या ब्लाउज का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो क्रोशिया से बने हैं। यह आपके हाथों को कवर करके गर्मी से भी बचाएगा और आपके हैवी हाथों को भी छिपाएगा। टैंक या कैमिसोल के ऊपर पहने जाने वाली लंबे जालीदार आस्तीन वाले टॉप हमेशा गर्मियों में लोकप्रिय होते हैं और फ्लैबी बाहों से ध्यान हटाने में मदद करते हैं।
आप भी ये टिप्स ट्राई करें और अपने फ्लैबी हाथों को पतला दिखाने में मदद लें। इन स्टाइलिंग टिप्स के बारे में आपका क्या ख्याल है, हमें कमेंट सेक्शन में लिख भेजें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आएगा। अगर यह लेख अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों