herzindagi
haldi outfit ideas for bridesmaids

सहेली के हल्दी फंक्शन को अटेंड करने के लिए सेलेब्स के येलो लुक्स से लें इंस्पिरेशन

अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी बहन या सहेली की हल्दी में सबकी नजरे सिर्फ आप पर ही टिक जाएं तो हल्दी की रस्म के लिए खुद को स्टाइल करने के टिप्स इस आर्टिकल में जानिए।
Editorial
Updated:- 2023-04-05, 13:11 IST

हमारे देश में शादी के खास मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती है। शादी और इससे जुड़े फंक्शन्स सभी को बहुत खास लगते हैं। खासकर लड़कियां इन फंक्शन्स को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं। अपने किसी करीबी सहेली की शादी में रंग जमाना हो या फिर किसी कजन की शादी में अपने लुक्स से सबको इंप्रेस करना, लड़कियों को ये सब बहुत भाता है। वेडिंग सीजन में शादी से जुड़े कई फंक्शन्स में शरीक होना पड़ता है। अगर शादी किसी करीबी की हो फिर तो हम बड़े चाव से हर रस्म में हिस्सा लेना चाहते हैं। सगाई हो, हल्दी हो, मेंहदी हो या फिर शादी से जुड़ा कोई और फंक्शन, अगर आप भी अपने आउटफिट्स को लेकर कन्फ्यूज्ड है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपकी परेशानी को काफी हद तक दूर कर देंगे। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि हल्दी सेरेमनी के लिए आप कौन सा आउटफिट कैरी कर सकती हैं, किस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ ही कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स भी यहां हम आपको देने जा रहे हैं तो आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

शरारा सेट

how to look stylish in haldi function

हल्दी में सूट, साड़ी पहनना अगर आपको आउटडेटेड लग रहा हो तो आप अपने सहेली की हल्दी सेरेमनी में जैकेट के साथ शरारा सेट को ट्राई कर सकती हैं। ये काफी ट्रेंडिंग है। इस येलो आउटफिट में गोल्डन वर्क किया हुआ है। ब्लाउज, शरारा के साथ ओपन जैकेट का ये कॉम्बिनेशन बहुत एलीगेंट लगता है। इस तरह का आउटफिट आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगा। आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

स्टाइल टिप- ये आउटफिट लेयर्ड नेकपीस या फिर चोकर के साथ काफी अच्छा लगेगा। अगर आप गले में नेकलेस नहीं पहनना चाहती हैं तो चांदबालियां भी इस ड्रेस के साथ अच्छा लुक देंगी। इस लुक पर मांगटीका भी जंचेगा। बालों को आप सॉफ्ट वेवी स्टाइल दे सकती हैं। (हैवी चोकर डिजाइन्स)

फ्लोरल साड़ी

latest haldi styling ideas

शादी के किसी फंक्शन के लिए अगर कोई आउटफिट है जो हमेशा ट्रेंड में रहता है तो वो साड़ी (साड़ी को कैसे करें स्टाइल) है। इसे आप शादी से जुड़ी किसी भी रस्म में पहन सकती हैं। होल्डर नेक ब्लाउज के साथ भी येलो फ्लोरल साड़ी को हल्दी सेरेमनी के लिए पहनकर आपको एलीगेंट लुक मिलेगा। इस तरह की साड़ियां आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी। ब्लाउज के स्टाइल को आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से बदल भी सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-चांदबाली स्टाइल के ये इयररिंग्स आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

स्टाइल टिप- इस लुक में लो बन हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगेगा। सेंटर पार्टेड बन को थोड़ा लूज बनाकर ट्राई करें। इसे आप हेयर एक्सेसरीज से और सुंदर बना सकती हैं। इस लुक को आप गले में ग्रीन कलर का चोकर इस लुक को और अट्रैक्टिव बना सकता है। फ्लोरल ज्वेलरी भी इस लुक में खूब जंचेगी।

अनारकली कुर्ता सेट

dresses for haldi ceremony

अनारकली भी फैशन ट्रेंड्स में हमेशा से अपनी जगह बनाए हुआ है। अगर आप हल्दी सेरेमनी में कुछ ज्यादा हैवी नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह के सिंपल मिड लेंथ अनाकरली कुर्ते को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के सेट्स भी काफी अच्छे लगते हैं।

यह भी पढ़ें- हाइट और फिगर के हिसाब पहनेंगी अनारकली सूट तो दिखेंगी स्टाइलिश

स्टाइल टिप- इस अनाकरली सूट के साथ अगर आप चाहे तो हैवी वर्क वाला कंट्रास्ट दुपट्टा ले सकती हैं। लॉन्ग इयररिंग्स के साथ ये लुक बहुत अच्छा लगेगा। हेयरस्टाइल में आप साइड ब्रेड भी बना सकती हैं।

अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जुड़े रहें।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।