लुक को अप-टू-डेट बनाने के लिए ऐसे करें साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आजकल काफी तरह के कस्टमाइज करवाना हम पसंद करते हैं और इसके लिए हम लेटेस्ट फैशन को फॉलो करना पसंद करते हैं।

how to style belt with saree hindi

स्टाइलिश दिखना किसे पसंद नहीं होता है और इसके लिए हम लगभग सभी चीजें अप-टू-डेट ही खरीदना पसंद करते हैं ताकि हमारा लुक सभी में सबसे ज्यादा आकर्षक नजर आए। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और नई-नई चीजें मार्केट में नजर आ रही हैं।

वैसे तो साड़ी कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती है, लेकिन इसे समय और जगह के हिसाब से स्टाइल किया जाना आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं आजकल साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल करना काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन कई बार हम जल्दबाजी के कारण गलत स्टाइलिंग कर लेते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ बेल्ट को स्टाइल करने की स्टाइलिंग टिप्स ताकि आप अलग-अलग तरह के साड़ी लुक को तरह-तरह से कस्टमाइज कर स्टाइल कर सकती हैं और दिख सकती हैं बेहद लाजवाब।

बोहो लुक के लिए

belt styling boho look

आजकल बोहो लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और यह काफी चलन में भी नजर आ रहा है। बता दें कि बोहो लुक के लिए आप मल्टी कलर की प्रिंट वाली साड़ी को चुनें और साथ में कस्टमाइज की गई बेल्ट को कैरी करें। बता दें कि आप चाहे तो थ्रेड वर्क वाली बेल्ट को भी बना बनाया खरीद सकती हैं और चाहे तो साड़ी के साथ मैचिंग भी बनवा सकती हैं। आप चाहे तो इसमें लटकने भी लगवा सकती हैं और लुक को आकर्षक बना सकती हैं।(साड़ी के नए डिजाइन)

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं रॉयल तो कांजीवरम साड़ी के इन डिजाइंस पर डालें नजर

रफल साड़ी के साथ

ruffle saree belt styling

बेल्ट के साथ-साथ आजकल रफल साड़ी भी पहनना काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह की रफल और फ्रिल वाली साड़ी के साथ आप ब्राउन या ब्लैक कलर की चौड़े स्ट्रैप वाली बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की चौड़ी बेल्ट आपको काफी क्लासी और मॉडर्न लुक देने में मदद करेगा। इसके अलावा अगर आप चाहे तो साड़ी के कलर की प्लेन बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं।(व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)इसे भी पढ़ें :अनुपमा के इन 9 साड़ी स्टाइल को अपनाएं और दिखें आकर्षक

लैस वाली बेल्ट

lace work belt

अगर आपकी साड़ी में जरा भी थ्रेड या गोटा-पट्टी वर्क हो रखा है तो आप उसी से मिलते-जुलते गोटा-पट्टी या थ्रेड वर्क वाली लैस से अपने लिए बेल्ट बनवा सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो केवल गोल्डन कलर की प्लेन बेल्ट भी कैरी कर सकती हैं। बता दें कि गोल्डन रेडीमेड बेल्ट को आप केवल प्लेन साटन साड़ी के साथ ही स्टाइल करें। वहीं गोटा-पट्टी बेल्ट को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसी के साथ हमारी बताई गई ये साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल करने की पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।Image Courtesy : Instagram, koskii

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP