अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आउटफिट के साथ स्टाइल करें ये मेटल वर्क वाली चंदबलिया

अगर अपन आउटफिट चंदबलिया पहनना का सोच रही हैं तो आप इस तरह की  न्यू डिजाइन वाली चंदबलिया वियर कर सकती हैं।

metal work chandbali with outfit

चंदबलिया इयररिंग्स महिलाओं के लुक को कम्पलीट करने का काम करती है लेकिन कई बार ऐसा होता हैं जब महिलाएं अपने आउटफिट के हिसाब से इनका चुनाव नहीं कर पाती हैं। वहीं अगर आप भी इस बात को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं कि आउटफिट के हिसाब से किस तरह की चंदबलिया आपके ऊपर सूट करेगी तो आप इन मेटल वर्क वाली चंदबलिया ट्राई कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली मेटल की चंदबलिया दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप आपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।

मिरर वर्क चंदबलिया

metal work chandbali design

इस तरह की चांदबाली आजकल काफी ट्रेंड में है और ये चांदबाली आपके आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करेगी। इन गोल्डन चांदबाली में मिरर वर्क किया हुआ है साथ ही इनमें 3 झुमकी लगी हुई है। इस तरह की चांदबाली को आप लहंगे या फिर साड़ी के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस तरह की चंदबलियां आपको कई डिजाइन में मिल जाएंगी जिन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से 300 रुपये में खरीद सकती हैं।

सिल्वर चांदबाली

metal work chandbali latest designs

अगर आप सूट पहन रही हैं तो तो इस तरह की सिल्वर चांदबाली आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती है। यह सिल्वर चांदबाली जहां राउंड शेप में हैं तो वहीं इन चांद बालियों में घुंगुर लगे हुए हैं। इन घुंगुर वाली चांदबाली यों को आप ऑनलाइन ले सकती हैं या फिर ऑफलाइन भी आप इन्हें खरीद सकती हैं और ये चांद बालियों आपको कई डिजाइन ऑप्शन में 200 से 300 रुपये में मिल जाएंगी।

क्रिसेंट डिजाइन चांदबाली

metal work chandbalis designs

इस तरह की चांद बालियां आप गाउन या लहंगे के साथ मैच करके स्टाइल कर सकती हैं। ये क्रिसेंट डिजाइन में है और इनमें मोतियों का वर्क किया गया हैं। इस तरह की चांद बालियां आपको आसानी से कई सारे ऑप्शन में मिल जाएंगी जिन्हें आप अपने आउटफिट के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं। वहीं ये क्रिसेंट डिजाइन चांदबाली आपको 400 तक की कीमत में मिल जाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें-खराब और टूटे हुए इयररिंग्स को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल

आपको धक-धक गर्ल से जुड़ा यह किस्सा कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit:flipkart, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP