herzindagi
earrings designs under  rupees  in hindi

Earrings Designs : मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगे इयररिंग्स के ये फैंसी डिजाइंस, फेस्टिव सीजन के लिए करें ट्राई

लुक को आकर्षक बनाने के लिए स्टाइलिंग पर ध्यान देना चाहिए। वहीं इयररिंग्स का डिजाइन चुनने के लिए आपको चेहरे के आकार को समझना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-09-28, 18:31 IST

Shopping Tips: अपने लुक को आकर्षक बनाना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए आए दिन हम अपने लुक को कई तरीके से कस्टमाइज भी करते हैं। वहीं लुक को स्टाइल करने के लिए ज्वेलरी का रोल अहम होता है और आजकल ज्वेलरी में इयररिंग्स पहनना काफी पसंद किया जाता है। 

हालांकि इसमें आपको आर्टिफिशियल में भी काफी वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपको मात्र 200 रूपये में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

लॉन्ग इयररिंग्स 

long earrings

अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को प्लेन या इंडो-वेस्टर्न बनाना चाहती हैं तो इस तरीके के स्टोन वाले लॉन्ग इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। वहीं इस तरीके के आर्टिफिशियल स्टोन वाले इयररिंग्स आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 180 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें : 200 रुपये से भी कम में मिल जाएंगे ये इयररिंग्स, कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए हैं बेस्ट

स्टड्स इयररिंग्स 

studs earrings

अगर आप केवल स्टड्स इयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके के कानों से लगे स्टड्स इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। बता दें कि इस तरीके के स्टड इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 120 रुपये से लेकर 160 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरह का डिजाइन लगभग हर फेस टाइप पर खूबसूरत नजर आता है।

झुमकी इयररिंग्स 

jhumki under rs

लुक के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह की गोल्डन झुमकी आपके लिए बेस्ट रहेगी। वहीं आप चाहे तो गोल्डन के साथ कंट्रास्ट में अन्य कलर्स को भी चुन सकते हैं। इस तरीके की झुमकी आपको मार्केट में लगभग 190 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इसे आप साड़ी के साथ स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें : चेहरे के आकार के हिसाब से चुनें झुमकी इयररिंग्स, दिखेंगी खूबसूरत

बोहो इयररिंग्स 

boho fashion earrings

अगर आपकी आउटफिट प्लेन है या इंडो-वेस्टर्न है तो इस तरह के मल्टी-कलर वाले इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 150 रुपये से लेकर 190 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। गोल चेहरे पर इस तरह के इयररिंग्स बेस्ट नजर आयेंगे।

यह विडियो भी देखें

 

 

अगर आपको 200 रुपये में मिलने वाले इयररिंग्स के ये नए डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit: everstylish, meesho

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।