Aditi Rao Hydari Bridal Look: साउथ इंडियन ब्राइड्स अदिति राव हैदरी के ब्राइडल लुक्स से लें सकती हैं ये कमाल की टिप्स और लगा सकती हैं अपनी खूबसूरती में चार चांद

ब्राइडल लुक में जान डालने के लिए सही कलर कॉम्बिनेशन को चुनना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए स्किन टोन से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को नजरंदाज न करें।

south indian brides can take inspiration from aditi rao hydari

हम सभी के लिए शादी का दिन बेहद खास होता है। इस दिन के लिए हम अपने लुक को बहुत पहले से ही तय कआर लेते हैं ताकि लास्ट मिनट में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं लुक के लिए आजकल हम एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश ब्राइडल लुक्स से आजकल बहुत ज्यादा इंस्पायर हो जाते हैं।

एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक की बात करें तो हालही में अदिति राव हैदरी ने अपने मंगेतर सिद्धार्थ से शादी कर ली है। इसके लिए अदिति ने साउथ इंडियन लुक को चुना है। अगर आप भी साउथ इंडियन ब्राइड हैं और अपने लुक में चार में चांद लगाना चाहती हैं तो आइये जानते हैं कुछ टिप्स जो आपकी खूबसूरती को दोगुना करेंगे।

अदिति राव हैदरी का ब्राइडल लुक

aditi wedding look

किस तरह चुनें सही कलर

एक्ट्रेस ने अपनी शादी के लिए बेहद सोबर स्किन कलर की साड़ी को चुना है। इस तरह का सटल कलर दिन के समय के वेडिंग लुक के लिए बेस्ट रहता है। वेडिंग लुक के लिए एवरग्रीन फैशन और रॉयल लुक देने के लिए सबसे ज्यादा गोल्डन कलर को ही पसंद किया जाता है। स्टाइलिंग के लिए आप प्लीट्स वाले पल्लू से लेकर ओपन पल्लू स्टाइल को चुन सकती हैं। वहीं चाहें तो डबल पल्लू साड़ी लुक भी फाइनल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

ज्वेलरी के कलर को कैसे करें फाइनल

वैसे तो आजकल ट्रेंडी ज्वेलरी की मार्केट में कोई कमी नहीं है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा मैरून और ग्रीन कलर की ज्वेलरी को पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आपको अपने लिए कलर चुनते समय कोई सवाल मन में आ रहा है तो बिना सोचे गोल्ड की झुमकी इयररिंग्स के साथ मैचिंग गले का हाल चुन सकती हैं। साउथ इंडियन लुक के लिए आप टेम्पल ज्वेलरी को भी फाइनल कर सकती हैं। बारीकी से बने डिजाइन की ये ज्वेलरी आपके वेडिंग लुक में जान डालने का काम करेंगी। इसके लिए आप हाथों में चौड़े और पतले डिजाइन को मिलाकर मैचिंग चूड़ियां भी पहन सकते हैं।

aditi rao hydari as bride

किस तरह चुनें मेकअप?

साड़ी के साथ बोल्ड लिप्स से लेकर नो मेकअप लुक तक को चुना जाता है, लेकिन दिन के समय और लाइट कलर के कपड़ों के साथ में मेकअप के लिए पीची पिंक पैलेट या न्यूड ब्राउन कलर से अपने पूरे मेकअप लुक को कम्प्लीट करना चाहिए। यह दोनों ही कलर्स लाइट गोल्डन साड़ी लुक को खास बनाने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

aditi rao hydari look

ब्राइडल हेयर स्टाइल कैसे चुनें?

ज्यादातर हम ब्राइडल लुक के लिए बन हेयर स्टाइल बनवाना पसंद करते हैं, लेकिन इस तरह के साउथ इंडियन लुक में आप चोटी भी बना सकती हैं। वहीं किसी भी हेयर लुक को बनाने के बाद हेयर एक्सेसरीज को लगाना न भूलें। इसके लिए आप ताजे गजरे या फूलों का इस्तेमाल कर सकती हैं। चोटी बना रही हैं तो इसे मेसी और लूज ही रखें।

अगर आपको अदिति राव हैदरी का साउथ इंडियन ब्राइडल लुक पसंद आया हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP