श्वेता तिवारी टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। एक्ट्रेस कई भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। पर्दे पर अपनी एक्टिंग से इंप्रेस करने वाली श्वेता सोशल मीडिया पर अपने फैशन सेंस से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक बेहद अट्रैक्टिव होता है। इंडियन ही या वेस्टर्न अभिनेत्री का हर लुक ग्लैमर से भरा होता है। 44 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस काफी फिट और जवां नजर आती हैं। अपने ड्रेसिंग सेंस से श्वेता यंग अभिनेत्रियों को मात देती हैं। यदि आपको भी श्वेता तिवारी के इंडियन लुक्स पसंद आते हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में उनके वार्डरोब से उनके साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिनसे 40 प्लस मॉम्स इंस्पिरेशन लेकर अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं। श्वेता तिवारी के पास जॉर्जेट से लेकर शिफॉन रफल सभी तरह की साड़ियों का कलेक्शन है। आइए देखें श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स।
श्वेता तिवारी के साड़ी लुक्स
40 प्लस मॉम्स श्वेता तिवारी की इन साड़ियो से आइडिया लेकर अपना लुक काफी इम्प्रेसिव बना सकती हैं।
रफल साड़ी लुक
यदि आपको भी श्वेता तिवारी की तरह स्टाइलिश नजर आना है, तो आप उनकी इस ब्लैक रफल साड़ी से आइडिया ले सकती हैं। रफल साड़ी पहनकर आपका लुक भीड़ में सबसे हटके नजर आएगा। इस तरह की साड़ी आप किटी पार्टी से लेकर किसी बड़े फंक्शन में भी पहनकर जा सकती हैं। इसके संग आप स्लीक सा स्टोन वर्क चोकर और कानों में स्टड इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। हेयर स्टाइल में आप बालों को हाफ कर्ल करके ओपन रखें। साथ में ग्लॉसी मेकअप आपको परफेक्ट लुक देगा।
साटन साड़ी लुक
आप भी श्वेता तिवारी की तरह लाइट कलर की साटन साड़ी पहन सकती हैं। इस साड़ी पर फुल कटदाने का वर्क किया गया है। साथ में मैचिंग वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज स्टाइल किया है। ऐसी साड़ियां 40 प्लस मॉम्स को गॉर्जियस लुक देंगी। इस ओवरऑल साड़ी को कैरी करने के बाद आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा। इसके संग आप सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स पेयर करें। साथ में बन हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप बेस्ट रहेगा। ऐसी साड़ियां त्योहारों और किसी बड़े फंक्शन में पहनी जा सकती हैं।
शिफॉन बॉर्डर साड़ी
बॉर्डर साड़ी हमेशा से महिलाओं की पसंद रही हैं। ऐसे में श्वेता तिवारी की पिंक शिफॉन साड़ी काफी खिल रही है। मॉम्स इसको पहनकर अपना लुक खूबसूरत बना सकती हैं। पिंक साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर काफी सुंदर लग रहा है। जिसके किनारे पर पर्पल कलर की लीफ लेस लगी हुई है। जबकि बीच में गोल्डन डॉट बने हुए हैं। श्वेता तिवारी ने पिंक साड़ी के संग गोल्डन पेंडेंट नेकलेस पहना हुआ है। कानों में झुमकी और हेयर स्टाइल को हाफ कर्ल करके ओपन रखा है। पिंक साड़ी के संग एक्ट्रेस ने हैवी वर्क वन फोर्थ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना है। जिसके बाजू पर टसल लेस लगी हुई है।
ये भी पढ़ें:Shweta Tiwari Western Looks: किटी पार्टी में पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस, लुक दिखेगा मॉडर्न
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: shweta tiwari/instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों