herzindagi
shanaya kapoor wearing shimmery outfits in hindi

शनाया कपूर के शिमरी लुक्स आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट

वैसे तो आपको कई तरह के पैटर्न और डिजाइन के आउटफिट मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन शिमर पैटर्न के डिजाइन की अपनी अलग ही एक खासियत है जो बेहद क्लासी लुक देने में मदद करती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-03-27, 13:36 IST

स्टाइलिश दिखना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। अपने लुक को आकर्षक और अप-टू-डेट बनाने के लिए हम और आप न जाने कितने ही तरह से उसे कस्टमाइज करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है  और इस बदलते ट्रेंड में आजकल शिमर और सीक्वेन पैटर्न को काफी पसंद किया जा रहा है, जिस कारण ये चलन का हिस्सा भी बने हुए हैं।

शिमरी लुक्स की बात करें तो आजकल शनाया कपूर अपने स्टाइलिश सीक्वेन शिमर लुक्स से फैंस के दिल में अपनी जगह बनाती नजर आ रही हैं। अगर आप भी इन्हीं की तरह बोल्ड और क्लासी लुक को कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं शनाया कपूर के कुछ शिमरी लुक्स और बताएंगे उससे जुड़ी कुछ स्टाइलिंग टिप्स।

सीक्वेन साड़ी में शनाया कपूर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shanaya Kapoor🤍 (@shanayakapoor02)

इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस सीक्वेन वर्क आजकल काफी चलन में है, लेकिन इस तरह का डबल शेड पैटर्न गर्मियों में किसी भी शादी व फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की खूबसूरत मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (दुपट्टे को स्टाइल करने की टिप्स)

HZ Tip : इस तरह के कलर की साड़ी के साथ आप ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें ताकि आपका लुक क्लासी नजर आए। साथ ही बेस को ड्युई रखें और ब्लश पिंक कलर से मेकअप को कम्प्लीट करें।

इसे भी पढ़ें : इन आउटफिट्स से मिलेगा पुराने ब्लाउज को नया लुक, ऐसे करें स्टाइल

शॉर्ट ड्रेस में शनाया कपूर 

shanaya kapoor wearing short dress

यह खूबसूरत शॉर्ट सीक्वेन शिमर ड्रेस डिजाइनर ब्रांड Pinko Official ने डिजाइन की है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती शोल्डरलेस शॉर्ट ड्रेस आपको मार्केट में करीब 1,500 रुपये से लेकर 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

यह विडियो भी देखें

HZ Tip : इस तरह की ड्रेस के साथ आप बालों के लिए सिंपल पोनीटेल हेयर स्टाइल को ही चुनें और मेकअप के लिए नो मेकअप लुक को चुनें। साथ ही स्टड इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : दिखना चाहती हैं कूल और स्टाइलिश तो चुनें इस तरह के कलर पैटर्न्स

लहंगा स्टाइल साड़ी में शनाया कपूर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Arpita Mehta Official (@arpitamehtaofficial)

पीले रंग की इस खूबसूरत और रेडीमेड लहंगा स्टाइल साड़ी को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है, लेकिन इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये से लेकर 6,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (प्रिंटेड कपड़ों को स्टाइल करने की टिप्स)

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ग्लॉसी मेकअप लुक के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

 

अगर आपको शनाया कपूर के पहनें हुए स्टाइलिश शिमरी आउटफिट्स और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।