प्रिंट ऑन प्रिंट कैरी करने के लिए यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

प्रिंट ऑन प्रिंट स्टाइल कैरी करना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है। हालांकि, अगर आप दोनों अलग-अलग प्रिंट को एक साथ स्मार्टली कैरी करती हैं तो इससे आपका लुक और भी ज्यादा एन्हॉन्स होता है।

ways to style print on print fashion in hindi

स्टाइलिश दिखने के लिए हम सभी कई तरह के महंगे व डिजाइनर कपड़े खरीदते हैं। हालांकि, अच्छा दिखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप बहुत अधिक पैसे खर्च करें। अगर आप अपने आउटफिट को कई अलग-अलग तरीकों से कैरी करती हैं, तो इससे आपको एक स्टाइलिश लुक मिलता है। अमूमन हम प्रिंट्स के साथ प्लेन आउटफिट को कैरी करती हैं। मसलन, प्रिंटेड टॉप के साथ प्लेन स्कर्ट या जींस को कैरी करना यकीनन एक सेफ ऑप्शन है।

हालांकि, एक डिफरेंट लुक क्रिएट करने के लिए आप अलग-अलग प्रिंट्स को भी एक साथ कैरी कर सकती हैं। मिक्सिंग प्रिंट्स का फैशन ट्रेंड पिछले कुछ समय से काफी चलन में है। लेकिन अधिकतर लोग मिक्सिंग प्रिंटेड को एक साथ कैरी करते समय कुछ गड़बड़ी करते हैं, जिससे उनका पूरा लुक बिगड़ जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको प्रिंट्स ऑन प्रिंट्स लुक को कैरी करने के कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं-

एक्सेसरीज को रखें मिनिमम

Easy fashion tips

जब आप मिक्सिंग प्रिंट्स को एक साथ कैरी करती हैं तो ऐसे में आपको एक्सेसरीज को मिनिमल ही रखना चाहिए। दरअसल, जब आप सिर से पांव तक बोल्ड प्रिंट कैरी करती हैं तो उसके साथ हैवी एक्सेसरीज कैरी करने से बचें। दरअसल, प्रिंट्स की मिक्सिंग आपके लुक को पहले ही एक बोल्ड टच देती है।

ऐसे में अगर स्टेटमेंट एक्सेसरीज को कैरी किया जाता है तो इससे आपका लुक काफी अजीब नजर आने लगता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप नो एक्सेसरीज या मिनिमल एक्सेसरीज को ही कैरी करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-बनारसी से लेकर फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल करने के लिए यहां से लें टिप्स

दो से ज्यादा प्रिंट्स से बचें

fashion tips for women

प्रिंट ऑन प्रिंट स्टाइल आपको काफी कूल लुक देता है। हालांकि, इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप एक बार में दो से ज्यादा प्रिंट्स कैरी ना करें। मसलन, अगर आपने अपर वियर और बॉटम वियर में अलग-अलग प्रिंट्स कैरी किए हैं तो ऐसे में अपने हैंडबैग और जूतों को प्लेन रखना ही आपके लिए ज्यादा अच्छा है। अगर आप एक बार में दो से ज्यादा प्रिंट्स को कैरी करते हैं तो इससे आपका लुक गड़बड़ सकता है।

साइज के साथ करें प्ले

Print fashion tips in hindi

जब आप प्रिंट ऑन प्रिंट लुक कैरी कर रही हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार दो अलग प्रिंट्स को ही स्टाइल करें। अगर आप चाहें तो एक ही प्रिंट्स के साइज के साथ भी प्ले कर सकती हैं। मसलन, अगर आप चाहें तो थिन स्ट्राइप्ड शर्ट के साथ थिक स्ट्राइप्ड स्कर्ट को स्टाइल करें। इसके अलावा, आप प्रिंट्स के डिफरेंट साइज व कलर के जरिए भी अपने लुक को खास बना सकती हैं। (आपकी पर्सनालिटी के हिसाब से कैसे हो हैंड बैग्स)

क्रिएट करें मोनोक्रोम लुक

print on print clothes

अक्सर मिक्स प्रिंट्स कैरी करते समय हम सभी डिफरेंट कलर को चुनने की कोशिश करते हैं। हालांकि, ऐसा करने से कभी-कभी आपका लुक गड़बड़ा जाता है। ऐसे में अगर आप सेफ तरीके से प्रिंट ऑन प्रिंट लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो आप मोनोक्रोम लुक भी कैरी कर सकती हैं। मसलन, ब्लैक एंड व्हाइट या फिर किसी एक ही कलर को अपने आउटफिट की थीम बनाकर अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-Style Hacks For Ladies: थाइज हैं हैवी तो बॉटम्‍स का चुनाव करते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान

अगर एक हो पैटर्न

Fashion tips in hindi

कई बार प्रिंट ऑन प्रिंट लुक कैरी करते समय हम एक ही प्रिंट या पैटर्न को स्टाइल करते हैं। यकीनन यह देखने में बेहद क्लासी लगता है। लेकिन मोनोक्रोम लुक में भी अपने स्टाइल को खास बनाने के लिए आप कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। मसलन, आप अपने अपर वियर व बॉटम वियर के कलर को उल्टा कर दें। अगर आप चाहें तो इस लुक में अपने स्टाइल को एन्हॉन्स करने के लिए आप बेल्ट भी पेयर कर सकती हैं।

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और मिक्सिंग प्रिंट्स को एक साथ स्टाइलिश तरीके से कैरी करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP