Summer Fashion : दिखना चाहती हैं कूल और स्टाइलिश तो चुनें इस तरह के कलर पैटर्न्स

बॉडी शेप और लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ हमें कलर कॉम्बिनेशन के हिसाब से भी ड्रेसिंग पर ध्यान देना चाहिए ताकि हमारा लुक आकर्षक नजर आ सके।

 
Samridhi Breja
colour and pattern best for summer in hindi

स्टाइलिश दिखना आसान नहीं होता है बल्कि इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड की सभी चीजों की जानकारी के साथ अपने लुक को स्टाइल करना होता है। वहीं क्या आप जानती हैं कि लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ आपको मौसम के हिसाब से भी कपड़े चुनने चाहिए ताकि आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए।

गर्मियां शुरू हो चुकी है। इस मौसम में कपड़े खरीदते समय आपको पैटर्न से लेकर फैब्रिक तक का खास ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि पहने हुए कपड़े चुभें नहीं और आप आराम से उसे घंटों तक पहन पाए। इन सबके अलावा आपको कलर पैटर्न और कॉम्बिनेशन का भी खास ख्याल रखना जरूरी होता है। वहीं अगर आप गर्मियों के मौसम में अपने लिए परफेक्ट कलर कॉम्बिनेशन ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

डबल शेड चुनें

इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस सीक्वेन वर्क आजकल काफी चलन में है, लेकिन इस तरह का डबल शेड पैटर्न गर्मियों में किसी भी शादी व फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की खूबसूरत मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के कलर की साड़ी के साथ आप मेकअप और ज्वेलरी को मिनिमल ही रखें ताकि आपका लुक क्लासी नजर आए।

इसे भी पढ़ें :प्रिंट ऑन प्रिंट कैरी करने के लिए यहां से लें स्टाइलिंग टिप्स

ब्राइट कलर चुनें

आजकल ब्राइट कलर काफी पसंद किए जा रहे हैं। बता दें कि गर्मियों में इस तरह के कलर पहनने से गर्मी कम लगती है और चेहरा खिला हुआ नजर आता है। इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में असानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह की आउटफिट के साथ आप मेकअप के लिए ब्लश पिंक कलर को चुन सकती हैं। साथ ही बालों के लिए वेवी ओपन कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें :बनारसी से लेकर फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल करने के लिए यहां से लें टिप्स

कूल टोन है बेस्ट

वहीं अगर आप कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह का कलर आपके लिए परफेक्ट रहेगा। बता दें कि इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में करीब 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। (थाई-हाई स्लिट कट आउटफिट)

HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप ड्युई बेस मेकअप करें और डायमंड ज्वेलरी कैरी कर लुक को कम्प्लीट करें।

अगर आपको गर्मियों के लिए कूल कलर पैटर्न्स और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer