तैयार होना तो लगभग सभी महिलाओं को पसंद होता है। इसके लिए महिलाएं अपने लुक पर खास ध्यान देती हैं।
त्यौहारों का सीजन शुरू हो ही गया है, जिसमें महिलाएं जमकर शॉपिंग करती नजर आती हैं।
बात अगर दुर्गा पूजा की करें तो सिंदूर खेला की रस्म के लिए महिलाएं कोरिअल साड़ी पहनना पसंद करती हैं जिसमें सफेद रंग की साड़ी में लाल रंग का बॉर्डर बना हुआ होता है।
अगर आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं लेकिन अपने लुक को चुनने के लिए कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। जिसमें हम आपको दिखने वाले हैं कोरिअल साड़ी के कुछ डिजाइन जिन्हें आप इस दुर्गा पूजा के समय पहनकर दिख सकती हैं अप्सरा सी सुन्दर।
कॉटन की साड़ी (Cotton Bengali Saree)
अगर आप ज्यादा फैंसी ऑप्शन पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इस तरीके की साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में करीब 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में बेहद आसानी से मिल जाएगी। ज्वेलरी के लिए आप हैवी इयररिंग्स को चुन सकती हैं।साथ ही हेयर स्टाइल के लिए आप बन या ओपन हेयर स्टाइल भी चुन सकती हैं। इसके अलावा आप अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बड़े साइज वाली बिंदी को कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Durga Puja 2022 : दिखना चाहती हैं अप्सरा सी सुंदर तो ऐसे करें दुर्गा पूजा के मौके पर मेकअप
चंदेरी सिल्क साड़ी (Chanderi Silk Bengali Saree)
चंदेरी देखने में बेहद शाइनी और फैंसी दिखाई देता है। इस तरीके की साड़ी आप सिंदूर खेला के अलावा भी किसी भी छोटे-बड़े फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं। लुक को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप बन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही हेयर स्टाइल को कंप्लीट करने के लिए आप हेयर एक्सेसरी में ताजे गजरों का इस्तेमाल करें। ज्वेलरी के लिए आप हैवी झुमकी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Latest Eye Makeup : इस करवा चौथ ट्राई करें ये सिंपल आई मेकअप, जानें टिप्स
गोल्डन वर्क वाली सिल्क साड़ी (Golden Border Silk Bengali Saree)
अगर आप थोड़ा और फैंसी चीजें कैरी करना पसंद करती हैं तो कुछ इस तरीके की गोल्डन और रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा आप इसे स्टाइल करने के लिए बन हेयर स्टाइल को चुनें। ऐसा करने से आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखाई देने लगेगा। साथ ही आप मेकअप के लिए बोल्ड रेड कलर लिपस्टिक को चुन सकती हैं। ध्यान रहे कि आप लिपस्टिक को चुनते समय अपने स्किन टोन का ख्याल रखना बिल्कुल भी न भूलें।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये बंगाली स्टाइल साड़ी और उनको स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
Recommended Video
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों