herzindagi
salwar suits sleeves designs for heavy arms new

Sleeves Designs For Heavy Arms: सलवार सूट की स्‍लीव्‍ज डिजाइंस देखें, मोटे हाथ दिखेंगे पतले

अपने मोटे हाथों को पतला दिखाना चाहती हैं, तो कुर्ती की स्‍लीव्‍ज डिजाइन का चुनाव करते वक्‍त आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। आर्टिकल पढ़ें और स्‍टाइल टिप्‍स जानें। 
Updated:- 2024-01-12, 15:01 IST

सलवार सूट एक ऐसा आउटफिट है, जिसे आप हर सीजन में कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है आपका बॉडी साइज कैसा भी हो आप सलवार सूट कैरी कर सकती हैं, बस आपको इसे सिलवाते वक्‍त नेकलाइन और स्‍लीव्‍ज की बनावट पर ध्‍यान देना है। खासतौर पर जिन लोगों की बाजुएं मोटी होती हैं, उन्‍हें इस बात पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है कि वे ऐसी स्‍लीव्‍ज डिजाइंस का चुनाव करें कि मोती बाजू पतली नजर आए।

आप जब टेलर के पास सलवार कमीज सिलवाने जाएंगी तो आपको कैटलॉग में स्‍लीव्‍ज डिजाइंस के ढेरों विकल्‍प देखने को मिलेंगे। मोटी बाजुओं के लिए आपको हमेशा ऐसी डिजाइन का चुनाव करना चाहिए जो पफ स्‍टाइल में न हो और ज्‍यादा घेरदार न लगे। दरअसल, आपको मोटी बाजुओं के लिए चिपकी हुई स्‍लीव्‍ज डिजाइंस का ही चुनाव करना चाहिए। चलिए आपको आज हम इस लेख में कुछ विकल्‍प दिखाते हैं, जो आप अपने कुर्ते की स्‍लीव्‍ज के लिए चुन सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Sleeves Designs: मोटी बाजू को पतली दिखाने के लिए ये स्लीव्स डिजाइंस रहेंगे बेस्ट

sleeves designs for heavy arms

फ्लैप स्‍लीव्‍ज (Flap sleeves)

अगर आप ऑफिस के लिए कुर्ती या सलवार कमीज सिलवा रही हैं, तो आपको फ्लैप स्‍लीव्‍ज डिजाइन का चुनाव करना चाहिए। इस तरह की स्‍लीवज ऊपर से स्‍ट्रेट होते हैं और नीचे से वो स्‍लीव्‍ज फ्लिप हो जाती है और स्‍लीव्‍ज को थर्ड-फोर्थ लेंथ में रखें। इससे आपके हाथ पतले नजर आते हैं और यह आपकी कुर्ती को ऑफीशियल लुक देती हैं। आप लॉन्‍ग और शॉर्ट दोनों तरह की कुर्ती स्‍टाइल में इस तरह की स्‍लीव्‍ज डिजाइंस को कैरी कर सकती हैं। 

salwar suits sleeves designs

फ्रिल स्‍लीव्‍ज (Frill sleeves)

फ्रिल स्‍लीव्‍ज डिजाइंस में आपको एक नहीं बल्कि कई डिजाइंस देखने को मिलेंगे। अगर आप बाजुओं के फैट को छुपाने के लिए फ्रिल स्‍लीव्‍ज डिजाइंस का चुनाव कर रही हैं, तो आपको स्‍लीव्‍ज की हेम लाइन पर पतली या चौड़ी फ्रिल बनवा लेनी चाहिए। इससे स्‍लीव्‍ज को डिजाइनर लुक भी मिल जाएगा और आपकी बजुएं भी पतली नजर आएंगी। आप ऐसी स्‍लीव्‍ज डिजाइंस को ऑफिस परपस के लिए बनवा रही कुर्तियों के लिए चुन सकती हैं और चाहें तो पार्टी लुक वाली कुर्तियों में भी इन्‍हें बनवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- साड़ी के ब्लाउज को इन स्लीव डिजाइन से दें बेहतरीन लुक

fat arms 

 डोरी वाली स्‍लीव्‍ज (Gathered sleeves with Tie-Up detail)

इस तरह की स्‍लीव्‍ज वेस्‍टर्न आउटफिट्स में बहुत देखी जाती हैं, मगर आप इन्‍हें कुर्ती में भी बनवा सकती हैं। स्‍टाइलिश लुक देने के साथ ही यह स्‍लीव्‍ज आपकी मोटी बाजुओं को पतला दिखाएंगी। आप अपने हिसाब से इनकी लेंथ को भी तय कर सकती हैं, क्‍योंकि इनमें जो डोरी लगती होती हैं और उसे खींच सकती हैं और स्‍लीव्‍ज की लेंथ को सेट करके डोरी को बांध सकती हैं। इस तरह की स्‍लीव्‍ज आपकी कुर्ती को इंडो वेस्‍टर्न लुक देती है। आप इसे ऑफिस लुक वाली कुर्तियों के लिए बनवा सकती हैं। 

kurti sleeves designs

कफ फुल स्‍लीव्‍ज  (Cuffed full sleeves)

आपने मेन शर्ट्स में इस तरह की स्‍लीव्‍ज देखी होंगी। आप अपनी कुर्ती में भी ऐसी स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं। आपको इसमें भी कई तरह की डिजाइंस देखने को मिलेंगी, जो स्‍लीव्‍ज को फेमिनिन टच देंगी। आप इन्‍हें ऑफिस की कुर्तियों और पार्टी लुक वाली कुर्तियों में भी बनवा सकती हैं। आप इस डिजाइन को चुनाव करके फुल स्‍लीव्‍ज और हाफ स्‍लीव्‍ज दोनों तरह से बनवा सकती हैं। स्‍लीव्‍ज को थोड़ा डिजाइनर लुक देने के लिए आप उसमें खूबसूरत बटन आदि भी लगवा सकती हैं। 

heavy arms sleeves

थ्री-फोर्थ लेंथ स्‍लीव्‍ज (3/4th sleeves with end-slit and button) 

थ्री-फोर्थ लेंथ की स्‍लीव्‍ज का फैशन आज से नहीं बल्कि काफी सालों सें देखा जा रहा है और कुर्तियों में भी इस तरह की स्‍लीव्‍ज काफी समय से बनवाई जा रही हैं। हां, इसमें जो डिजाइंस हैं उनमें आपको ढेरों वैरायटी देखने को मिलेंगी। आप ऑफिस वेयर कुर्तियों में इस तरह की स्‍लीव्‍ज बनवा सकती हैं और इसमें बटन या फिर कट डिजाइन डिटेलिंग करवा सकती हैं। इससे आपकी कुर्ती को अच्‍छा लुक भी मिल जाएगा और मोटी बाजुएं भी पतली नजर आएंगी। 

Sleeves Designs fashion

फुल स्‍लीव्‍ज डिजाइन (Full sleeves design) 

फुल स्‍लीव्‍ज डिजाइन भी आपके हाथों के फैट को छुपाती है। इसमें आप स्‍ट्रेट और चुन्‍नट वाली लॉन्‍ग स्‍लीव्‍ज डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं। आप कॉटन, जॉर्जेट, क्रेप, नेट या फिर सिल्‍क आदि फैब्रिक से बनी कुर्तियों में इस तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं। यह स्‍लीव्‍ज ऑफिस वियर और नॉन ऑफिस वियर दोनों ही तरह की कुर्तियों में अच्‍छी लगेगी। 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।